सागर बहेरिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार देर शाम अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। इसमें अंग्रेजी ब्रांड के अलावा बीयर भी शामिल है, लेकिन पुलिस की यह कार्रवाई सवालों के घेरे में है। देर रात तक पुलिस शराब के संबंध में जानकारी देने से बचती रही।
.
बहेरिया सहित अन्य थानों की पुलिस क्षेत्र के कुछ होटल, ढाबों सहित अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी देर रात तक सर्चिंग करती रही। रात 11 बजे तक पुलिस यह बताने से भी बचती रही कि जिस स्थान से शराब जब्त की है वह किसका है। सीएसपी मकरोनिया अजय सनकत का कहना था कि सर्चिंग चल रही है इसलिए एफआईआर में देरी हो रही है। आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल बड़ी मात्रा में पकड़ी गई अवैध शराब को लेकर जिला आबकारी िवभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। यह इलाका अवैध शराब की तस्करी के मामले में बदनाम रहा है। पूर्व में भी बड़ा जखीरा पकड़ा गया था।