बाबा रामदेव जयंती पर सिंगोली में शोभायात्रा: डीजे और भजनों के साथ मंदिर पहुंचे श्रद्धालु, देर रात तक चला कार्यक्रम – Jawad News

बाबा रामदेव जयंती पर सिंगोली में शोभायात्रा:  डीजे और भजनों के साथ मंदिर पहुंचे श्रद्धालु, देर रात तक चला कार्यक्रम – Jawad News


भादवा बीज के अवसर पर सिंगोली में बाबा रामदेव जयंती का आयोजन हुआ। वार्ड 14 स्थित बाबा रामदेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी।

.

शाम 4 बजे बाबा की प्रतिमा को बैवाण में सजाकर शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा पुराने बस स्टैंड से शुरू हुई। यह तिलस्वां चौराहा और नया बस स्टैंड के रास्ते से होते हुए रात 8 बजे मंदिर वापस पहुंची। बीच में हुई रिमझिम बारिश भी श्रद्धालुओं के उत्साह को कम नहीं कर पाई।

डीजे की धुनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। पुरुषों ने सफेद वस्त्र पहने थे। महिलाएं रंग-बिरंगी चुनरियों में नजर आईं। मंदिर पहुंचने पर आरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया।

रात में प्रसिद्ध भजन गायक दिनेश राठौर और उनकी टीम ने भजनों की प्रस्तुति दी। डांसर प्रियंका भीलवाड़ा और खुशबू मेवाड़ी ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालु देर रात तक बाबा रामदेव के भजनों में लीन रहे।



Source link