बुजुर्ग को खटिया पर लादकर डॉक्टर तक ले जाना पड़ा: सतना के गुलुवा गांव में सुविधाओं का अभाव, कच्ची सड़क पर कीचड़ में चलना मजबूरी – Satna News

बुजुर्ग को खटिया पर लादकर डॉक्टर तक ले जाना पड़ा:  सतना के गुलुवा गांव में सुविधाओं का अभाव, कच्ची सड़क पर कीचड़ में चलना मजबूरी – Satna News



सतना जिले की रैगांव विधानसभा क्षेत्र के गुलुवा गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। गांव से नदी तक जाने वाला मुख्य मार्ग कच्चा है। बरसात में यह सड़क कीचड़ और गड्ढों से भर जाती है।

.

रविवार को एक बुजुर्ग रामगुन कुशवाहा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों और ग्रामीणों को उन्हें खटिया पर लादकर स्थानीय डॉक्टर बुनकर के यहां ले जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

ग्रामीणों के अनुसार पिछले 20 वर्षों में इस एक किलोमीटर के मार्ग पर केवल एक बार मिट्टी डाली गई। वह भी बारिश में बह गई। तब से किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

गांव वाले जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से सीसी रोड या मुरमीकरण की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह सिर्फ सुविधा का नहीं, बल्कि जीवन-मरण का सवाल है। यह क्षेत्र राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के विधानसभा क्षेत्र में आता है।

मामले में एसडीएम एल आर जांगड़े ने बताया कि यह मुख्यमंत्री ग्राम सड़क है। मरीज को उसी गांव स्थित स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया जा रहा था। बारिश में जरूर रोड की स्थिति कुछ स्थानों पर खराब हो जाती है। उसे जल्द सुधार कराया जाएगा।



Source link