बैतूल-नागपुर हाईवे पर स्कूटी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर: 19 साल के युवक की मौके पर मौत, आधार अपडेट कराने जा रहा था – Betul News

बैतूल-नागपुर हाईवे पर स्कूटी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर:  19 साल के युवक की मौके पर मौत, आधार अपडेट कराने जा रहा था – Betul News



बैतूल के आमला थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान देव पिपरिया निवासी समीर उइके के रूप में हुई है। वह अपनी मां के मायके परसौड़ी गांव में पिछले तीन साल से पिता को छोड़कर रह रहा था।

.

समीर आधार कार्ड अपडेट कराने स्कूटी से निकला था। बैतूल-नागपुर हाईवे पर पंखा के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में समीर के सिर और चेहरे पर चोटें आईं। राहगीरों ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी।

मां खेत में काम कर रही थीं

घटना के समय समीर की मां खेत में काम कर रही थीं। परिजनों के मुताबिक, समीर पिछले तीन साल से मां के साथ उनके मायके पारसौड़ी में रह रहा था। वह मजदूरी करता था और अक्सर मां की बात नहीं मानता था।

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है। अस्पताल पुलिस चौकी ने केस डायरी आमला पुलिस को भेजी है।



Source link