मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसे, रायसेन, खंडवा और मंडला में 7 की मौत, कई घायल

मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसे, रायसेन, खंडवा और मंडला में 7 की मौत, कई घायल


Last Updated:

MP Road Accidents : मध्यप्रदेश में सड़क हादसों की रफ्तार थम नहीं रही है. रायसेन, खंडवा और मंडला जिलों से एक ही दिन में तीन बड़ी दुर्घटनाएं सामने आईं. इनमें 7 लोगों की अकाल मौत हो गई.

MP में भीषण सड़क हादसे, रायसेन, खंडवा और मंडला में 7 की मौत, कई घायलमध्‍यप्रदेश में भीषण सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई.
दिनेश यादव/ अमित जायसवाल/कृष्‍णा साहू
रायसेन/ खंडवा/ मंडला.
मध्यप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रायसेन, खंडवा और मंडला जिलों में 24 घंटे के भीतर तीन भीषण हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन घटनाओं ने एक बार फिर हाईवे सुरक्षा और लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार और गाड़ी से नियंत्रण खोना और लापरवाही के कारण हादसे हुए हैं. खंडवा में बाइक सवार की आमने सामने की भिड़ंत हुई और दो की दर्दनाक मौत हो गई. अगर जरा सी सावधानी बरती जाए और रफ्तार पर नियंत्रण रखें तो बड़ी दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं.

रायसेन में गाय को बचाने के चक्कर में कार पुलिया से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई. खंडवा जिले में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. वहीं मंडला जिले में ओवरटेक के दौरान बाइक ट्रक से टकरा गई, जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. इन घटनाओं ने हाईवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सिंधिया से मेरा विवाद… दिग्विजय सिंह ने खुद खोले राज, कमलनाथ पर फोड़ा ठीकरा!

रायसेन में गाय को बचाने में हादसा, 3 लोगों की मौत 
रायसेन जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-45 पर ग्राम सिलारी कला के पास बड़ा हादसा हुआ. बताया गया कि इंदौर लौट रहा गढ़वाल परिवार नरसिंहपुर में अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था. रास्ते में गाय को बचाने की कोशिश में कार पुलिया से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर बैठे गौवंश बार-बार दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं. हाल ही में कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या का हल निकालने की बात कही थी, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात जस के तस बने हुए हैं.

‘पुरानी बातें…’, दिग्विजय सिंह पर कमलनाथ का पलटवार, सिंधिया पर सियासत गरमाई

खंडवा में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत 
खंडवा जिले के धनगांव थाना क्षेत्र में सनावद-पुनासा रोड पर सुलगांव के पास मसलाय फाटे पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को सनावद अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक को गंभीर हालत में इंदौर रेफर करना पड़ा. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

मंडला में बाइक और ट्रक की टक्‍कर, 2 लोगों की मौत 
मंडला जिले में नेशनल हाईवे-30 पर ग्राम ओरई तालाब के पास बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई. ओवरटेक करते समय हुई इस दुर्घटना में बाइक ट्रक के नीचे जा घुसी और दोनों सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक लखनादौन के निवासी बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. तीनों जिलों में हुए इन हादसों ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि प्रशासन की बैठकों और योजनाओं के बावजूद सड़क सुरक्षा क्यों नहीं सुधर पा रही है. बढ़ते हादसों से न केवल लोगों की जान जा रही है बल्कि मवेशी भी लगातार शिकार हो रहे हैं.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

MP में भीषण सड़क हादसे, रायसेन, खंडवा और मंडला में 7 की मौत, कई घायल



Source link