ये कांटेदार पौधा देगा कमाई भी और सेहत भी, छत पर लगाते ही हवा भी होगी फ्रेश!

ये कांटेदार पौधा देगा कमाई भी और सेहत भी, छत पर लगाते ही हवा भी होगी फ्रेश!


Last Updated:

Terrace Farming Tips: छत पर नागफनी का पौधा लगाकर आप पा सकते हैं बीमारियों से राहत, शुद्ध हवा और साथ ही जैविक साबुन व परफ्यूम बनाने का फायदा. जानिए इसके आयुर्वेदिक फायदे और उपयोग.

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. अगर आप सोच रहे हैं कि आपकी छत पर कौन-सा पौधा लगाएं, तो नागफनी (Cactus) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आमतौर पर इसे लोग सिर्फ बुरी नजर से बचाने वाला पौधा मानते हैं, लेकिन आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि नागफनी से आधा दर्जन से ज्यादा बीमारियों से राहत मिलती है. इतना ही नहीं, यही पौधा जैविक साबुन, शैंपू और प्राकृतिक परफ्यूम बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है.

दवा से लेकर कमाई तक
आयुर्वेदिक वैद्य डॉ. सुभाष माने के अनुसार, नागफनी का पौधा न सिर्फ सेहत के लिए उपयोगी है बल्कि इससे आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में होता है. वहीं इसके फूलों और अर्क से जैविक साबुन और शैंपू तैयार किए जाते हैं. इसकी सुगंधित खूबी के चलते प्राकृतिक परफ्यूम भी बनाए जाते हैं.

हवा को करता है शुद्ध, जहरीली गैसों को करता है कम
नागफनी के पौधे की खासियत सिर्फ दवा तक ही सीमित नहीं है. यह आसपास की हवा को शुद्ध करता है और जहरीली गैसों को कम करने का काम करता है. इसलिए इसे छत पर लगाना और भी फायदेमंद माना जाता है.

कांटेदार लेकिन आसान देखभाल
यह पौधा कांटेदार होता है, लेकिन इसे लगाना और संभालना बेहद आसान है. गमले में भी इसे आसानी से लगाया जा सकता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. बहुत कम पानी में भी यह पौधा हरा-भरा बना रहता है.

क्यों है खास नागफनी?

घाव भरने में मददगार

कई घरेलू नुस्खों में उपयोगी

जैविक साबुन और शैंपू का अहम हिस्सा

प्राकृतिक परफ्यूम बनाने में उपयोगी

हवा को ताजा और शुद्ध बनाने में सहायक

कम देखभाल और आसान खेती

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ये कांटेदार पौधा देगा कमाई भी और सेहत भी, छत पर लगाते ही हवा भी होगी फ्रेश!

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link