सतना के धवारी गली नंबर चार में एक कुएं से 20 वर्षीय युवक राज रैकवार का शव बरामद हुआ है। युवक पिछले चार दिनों से लापता था। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है।
.
राज रैकवार 22 अगस्त की शाम को अपने काम से वापस आ रहा था। वह घर नहीं पहुंचा। परिवार ने उसकी तलाश की। कोई जानकारी नहीं मिलने पर 23 अगस्त को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने कुएं में एक शव देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान राज रैकवार के रूप में हुई।
रविवार को राज की चप्पल कुएं के पास मिली थी। सोमवार सुबह एक महिला कुएं से पूजा का पानी लेने गई। उसे कुएं से बदबू आ रही थी। झांक कर देखने पर उसमें शव दिखाई दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।