Last Updated:
भोपाल. गणेश चतुर्थी 2025 की शुरुआत 27 अगस्त बुधवार से होने जा रही है. ऐसे में देशभर के साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है. यहां के बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं. लोकल 18 के माध्यम से हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे बाजार, जहां से आप गणेश प्रतिमाओं की खरीदारी कर सकते हैं.

राजधानी भोपाल के सभी बाजार गणेश चतुर्थी के लिए सज गए हैं, जिसमें न्यू मार्केट से लेकर बैरागढ़, बिट्टन मार्केट और 10 नंबर मार्केट शामिल हैं. यहां छोटी से लेकर बड़ी तक सभी आकार की गणेश मूर्तियां मिल जाएंगी.

यदि आप भी अपनी पसंद और बजट के अनुसार गणेश प्रतिमाएं खरीदना चाहते हैं. शहर के इन बाजारों में से खरीदारी कर सकते हैं. यहां मूर्तियां हर बजट के हिसाब से उपलब्ध हैं. इससे हर वर्ग के लोग आसानी से मूर्तियां खरीद सकते हैं.

भोपाल के न्यू मार्केट स्थित बाजार में बिजली घर के पास मुख्य सड़क पर गणेश मूर्तियों की ढेरों दुकानें सजी हुई हैं. यहां आपको 100 रुपये से शुरू होकर 5 हजार रुपये तक की मूर्तियां आसानी से मिल जाएंगी.

सबसे छोटी मूर्ति मात्र 100 रुपये की है, जो कि मिनी साइज में उपलब्ध है. वहीं सबसे बड़ी मूर्ति 4 फीट की है, जिसकी कीमत 5 हजार रुपये है. यहां टीटी नगर स्टेडियम के सामने मुख्य सड़क पर ही दुकानें सजाई गई हैं.

ऐसे में यहां खरीदारी करने वाले ग्राहकों को मूर्तियों के लिए ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं पड़ रही है. साथ ही बिट्टन मार्केट में भी गणेश मूर्तियों के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है. यहां दशहरा मैदान में बाजार सजा हुआ है, जहां से ग्राहक खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.

गणेश मूर्तियां खरीदने के लिए ग्राहक 10 नंबर मार्केट में भी आ रहे हैं, यहां के बाजार में भी गणेश प्रतिमाओं के ढेर सारे विकल्प उपलब्ध हैं. यहां भी 100 रुपये से लेकर 6 हजार रुपये तक की मूर्तियों की बिक्री हो रही है.

पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कई विक्रेता इको-फ्रेंडली यानी मिट्टी से बनी गणेश मूर्तियों को प्रदर्शनी में रख रहे हैं. इन मूर्तियों से विसर्जन के समय पर्यावरण को नुकसान नहीं होता है. साथ ही ग्राहकों में भी मिट्टी से बनी मूर्तियों की डिमांड है.

इसके अतिरिक्त इस बार भोपाल के बाजारों में भगवान गणेश की झांकी सजाने के लिए झूला व पालना भी आए हुए हैं, जो कि बेहद सुंदर व आकर्षक हैं. इनकी कीमत 700 से लेकर 7 हजार रुपए तक बनी हुई है.