Ganesh Chaturthi 2025: भोपाल के न्यू मार्केट से लेकर बिट्टन तक सजी गणेश मूर्तियों की धूम, इको-फ्रेंडली विकल्प भी मौजूद

Ganesh Chaturthi 2025: भोपाल के न्यू मार्केट से लेकर बिट्टन तक सजी गणेश मूर्तियों की धूम, इको-फ्रेंडली विकल्प भी मौजूद


Last Updated:

भोपाल. गणेश चतुर्थी 2025 की शुरुआत 27 अगस्त बुधवार से होने जा रही है. ऐसे में देशभर के साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है. यहां के बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं. लोकल 18 के माध्यम से हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे बाजार, जहां से आप गणेश प्रतिमाओं की खरीदारी कर सकते हैं.

murti

राजधानी भोपाल के सभी बाजार गणेश चतुर्थी के लिए सज गए हैं, जिसमें न्यू मार्केट से लेकर बैरागढ़, बिट्टन मार्केट और 10 नंबर मार्केट शामिल हैं. यहां छोटी से लेकर बड़ी तक सभी आकार की गणेश मूर्तियां मिल जाएंगी.

murti

यदि आप भी अपनी पसंद और बजट के अनुसार गणेश प्रतिमाएं खरीदना चाहते हैं. शहर के इन बाजारों में से खरीदारी कर सकते हैं. यहां मूर्तियां हर बजट के हिसाब से उपलब्ध हैं. इससे हर वर्ग के लोग आसानी से मूर्तियां खरीद सकते हैं.

murti

भोपाल के न्यू मार्केट स्थित बाजार में बिजली घर के पास मुख्य सड़क पर गणेश मूर्तियों की ढेरों दुकानें सजी हुई हैं. यहां आपको 100 रुपये से शुरू होकर 5 हजार रुपये तक की मूर्तियां आसानी से मिल जाएंगी.

murti

सबसे छोटी मूर्ति मात्र 100 रुपये की है, जो कि मिनी साइज में उपलब्ध है. वहीं सबसे बड़ी मूर्ति 4 फीट की है, जिसकी कीमत 5 हजार रुपये है. यहां टीटी नगर स्टेडियम के सामने मुख्य सड़क पर ही दुकानें सजाई गई हैं.

murti

ऐसे में यहां खरीदारी करने वाले ग्राहकों को मूर्तियों के लिए ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं पड़ रही है. साथ ही बिट्टन मार्केट में भी गणेश मूर्तियों के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है. यहां दशहरा मैदान में बाजार सजा हुआ है, जहां से ग्राहक खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.

murti

गणेश मूर्तियां खरीदने के लिए ग्राहक 10 नंबर मार्केट में भी आ रहे हैं, यहां के बाजार में भी गणेश प्रतिमाओं के ढेर सारे विकल्प उपलब्ध हैं. यहां भी 100 रुपये से लेकर 6 हजार रुपये तक की मूर्तियों की बिक्री हो रही है.

murti

पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कई विक्रेता इको-फ्रेंडली यानी मिट्टी से बनी गणेश मूर्तियों को प्रदर्शनी में रख रहे हैं. इन मूर्तियों से विसर्जन के समय पर्यावरण को नुकसान नहीं होता है. साथ ही ग्राहकों में भी मिट्टी से बनी मूर्तियों की डिमांड है.

murti

इसके अतिरिक्त इस बार भोपाल के बाजारों में भगवान गणेश की झांकी सजाने के लिए झूला व पालना भी आए हुए हैं, जो कि बेहद सुंदर व आकर्षक हैं. इनकी कीमत 700 से लेकर 7 हजार रुपए तक बनी हुई है.

homemadhya-pradesh

भोपाल के न्यू मार्केट से लेकर बिट्टन तक सजी गणेश मूर्तियों की धूम



Source link