Last Updated:
Jabalpur Weather Update: मौसम विभाग ने आज भी जबलपुर संभाग सहित कटनी, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर जिले में जोरदार भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिले में हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट हुई.
जिले में हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट हुई. जहां अधिकतम तापमान 4 डिग्री तक नीचे लुढ़क गया, जिसके चलते जिले में अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री गिरावट आई और टेंप्रेचर 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिले में दक्षिण-पश्चिमी हवाएं 5 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेजी से चल रही है.
बीते 3 दिनों से मौसम में बदलाव हुआ है. जहां मानसून का जोरदार कमबैक हुआ है. जिसके चलते मानसून सीजन की बारिश का आंकड़ा 38.12 इंच मतलब 968.3 मिमी दर्ज किया गया, जबकि पिछले साल आज के दिन तक 1046 मिमी यानी करीब 40 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी थी. जो पिछले साल के मुकाबले महज 2 इंच कम है. जबलपुर में औसतन बारिश 52 इंच मानी जाती हैं.
बारिश की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो जबलपुर जिले में इसी तरह से मौसम कुछ दिनों तक बने रहने के आसार हैं. जहां जिले के अनेक स्थानों पर वर्षा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. सारी मौसम प्रणालियाँ सक्रिय हैं. जिस तरीके से बारिश हो रही है, यदि इसी तरह बारिश होती रही तो जबलपुर में बारिश का कोटा आसानी से पूरा हो जाएगा.