5 सितंबर को दिल्ली में मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर वर्ष दिए जाने वाले ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’ के लिए इस बार मध्यप्रदेश के दो शिक्षकों का चयन हुआ है। दमोह जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम देवरान टपरिया स्थित शासकीय प्राथमिक शाला की शिक्षिका शीला पटेल और आगर-
.
दोनों शिक्षकों को 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली में सम्मानित करेंगी।
इस उपलब्धि पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने एक्स पर बधाई देते हुए लिखा कि ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के अंतर्गत मध्यप्रदेश के दो शिक्षकों का चयन गर्व का विषय है। यह विद्यालयी शिक्षा में किए जा रहे नवाचारों और सतत परिश्रम की स्वीकृति है।’
आगर-मालवा जिले के सुसनेर विकासखंड के शासकीय ईपीईएस माध्यमिक शाला के शिक्षक भेरूलाल ओसारा चयनित हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि दमोह की शासकीय प्राथमिक शाला, देवरान टपरिया, पथरिया की शिक्षिका शीला पटेल और आगर-मालवा जिले के शासकीय ईपीईएस माध्यमिक शाला, खेरिया (सुसनेर) के शिक्षक भेरूलाल ओसारा को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2025’ के लिए चयनित किए जाने पर हार्दिक बधाई। यह प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के सतत प्रयासों का परिणाम है।

दमोह जिले के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ प्राथमिक शिक्षिका शीला पटेल चयनित।
प्रदेश के शिक्षा विभाग ने कहा है कि दोनों शिक्षकों की उपलब्धि अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा है। विभाग ने जिलों से अपील की है कि स्कूलों में नए प्रयोगों को बढ़ावा दिया जाए, समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और बच्चों की सीखने की प्रगति पर लगातार नजर रखी जाए। ताकि आने वाले समय में और भी शिक्षक राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान हासिल कर सकें।