नई दिल्ली. चेतेस्वर पुजारा के रिटायरमेंट के बाद अब ऐसा लगने लगा है कि भारत में बल्लेबाजी के उस युग का अंत हो रहा है जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा जेसे बड़े नाम खेला करते थे. वरिष्ठ पत्रकार अयाज मेमन ने बताया कि पुजारा ने जो योगदान भारतीय टेस्ट क्रिकेट को दिया वो इतिहास में सम्मान के साथ लिखा जाएगा. अयाज से न्यूज-18 हिंदी ने जब पूछा कि उस समय के अब चंद ही क्रिकेटर सक्रिय है तो अगला रिटायरमेंट आप किसका देख रहे है तो जवाब में अयाज ने जो कहा वो बहुत हैरान करने वाला था.