आंध्र प्रदेश को छोड़कर त्रिपुरा से जुड़े हनुमा विहारी, तीनों फॉर्मेट खेलने की खातिर लिया फैसला

आंध्र प्रदेश को छोड़कर त्रिपुरा से जुड़े हनुमा विहारी, तीनों फॉर्मेट खेलने की खातिर लिया फैसला


Last Updated:

हनुमा विहारी ने आंध्र प्रदेश छोड़ त्रिपुरा से खेलने का फैसला किया है. 2025-26 में वे त्रिपुरा के लिए खेलेंगे, रणजी विवाद के बाद यह कदम उठाया. विहारी ने 16 टेस्ट में 839 रन बनाए हैं.

आंध्र छोड़ त्रिपुरा से जुड़े हनुमा विहारी, तीनों फॉर्मेट की खातिर लिया फैसलाहनुमा विहारी ने आंध्र प्रदेश छोड़ त्रिपुरा से खेलने का फैसला किया है.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जुझारू पारी खेलकर अपनी खास पहचान बनाने वाले हनुमा विहारी ने अपनी घरेलू टीम आंध्र प्रदेश को छोड़ने का फैसला किया है. हनुमा विहारी 2025-26 के घरेलू सत्र में आंध्र प्रदेश छोड़कर त्रिपुरा के लिए खेलते नजर आएंगे. विहारी ने त्रिपुरा के तीन पेशेवर खिलाड़ियों में से एक के रूप में टीम के साथ करार किया है. वे एक साल के अनुबंध पर टीम में शामिल हुए हैं जिसे आपसी सहमति से बढ़ाया जा सकता है.

हनुमा विहारी ने कहा कि खेल के तीनों फॉर्मेट में खेलने की इच्छा के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है. 2023-24 के रणजी सीजन के बाद राज्य क्रिकेट संघ के साथ सार्वजनिक विवाद के बाद आंध्र में ऐसा मौका मिलने की संभावना नहीं थी. 31 साल के हनुमा विहारी ने ‘क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘मैं और मौके चाहता था क्योंकि मेरा मानना ​​है कि मैं तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए पर्याप्त अच्छा हूं.’

सरफराज खान हैं कि मानते ही नहीं… 8 दिन में ठोका दूसरा शतक, इस बार हरियाणा बना शिकार

हनुमा विहारी ने कहा, ‘आंध्र ने स्पष्ट कर दिया था कि वे टी20 फॉर्मेट के लिए युवाओं पर विचार कर रहे हैं. इसलिए मैंने फैसला किया कि 50 ओवर के फॉर्मेट में भी खेलना उचित नहीं है और मैं विजय हजारे ट्रॉफी से भी बाहर रहा. मैं नए माहौल में भी खेलना चाहता था.’ भारत की ओर से पिछली बार 2022 में टेस्ट खेलने वाले विहारी ने 2023-24 सत्र के बाद राज्य संघ पर पक्षपात का आरोप लगाया था और कई दूसरी टीम से जुड़ने की कोशिश की थी.

विहारी ने कहा, ‘पिछले दो सत्र से मैं बाहर जाने की बात कर रहा था (वह मध्य प्रदेश के साथ बातचीत कर रहे थे) लेकिन मैं रुका रहा.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि मेरे आसपास की परिस्थितियों और मेरे अपने क्रिकेट की स्थिति को देखते हुए किसी उभरती हुई टीम के साथ अनुबंध करने का यह सबसे अच्छा समय था. इस साल उन्होंने मेरे से संपर्क किया और मुझे लगा कि यह एक चुनौती होगी जिसे स्वीकार करना चाहिए.’

हनुमा विहारी ने 2021 में रविचंद्रन अश्विन के साथ अटूट साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच ड्रॉ हराया था जब भारत 407 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 272 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में था. भारत सिडनी में मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहा और उसके बाद ब्रिसबेन में अगले टेस्ट में जीत के साथ सीरीज अपने नाम की थी. विहारी ने 16 टेस्ट मैच में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए जिसमें 111 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने अब तक 131 मैच में 24 शतक की मदद से 49.92 की औसत से 9500 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 302 रन है.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

आंध्र छोड़ त्रिपुरा से जुड़े हनुमा विहारी, तीनों फॉर्मेट की खातिर लिया फैसला



Source link