Last Updated:
Sanju Samson Brother Saly Samson: सैली सैमसन केरल क्रिकेट लीग 2025 में अपने भाई संजू सैमसन के साथ खेलने के लिए तैयार हैं. सेली पहले सीजन में भी कोच्चि ब्लू टाइगर्स का हिस्सा थे.

नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन का एक बड़ा भाई भी है. जो हूबहू उन्हीं की तरह दिखता है. संजू की ही तरह वह भी क्रिकेटर ही हैं. नाम हैं सैली, लेकिन इंजरी और सर्जरी के चलते संजू की तरह सेली का करियर परवान नहीं चढ़ पाया.
केरल क्रिकेट लीग में खेल रहे दोनों भाई
संजू के बड़े भाई का नाम सेली सैमसन है. सेली का जन्म 1 मार्च 1991 को हुआ था. यानी वह संजू से तीन साल बड़े हैं. इस वक्त दोनों भाई केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेल रहे हैं. सेली बैटिंग के साथ-साथ मीडियम पेसर भी हैं. पिछले मैच में संजू ने जहां शतक जड़ा तो सेली सात गेंद में पांच रन बनाकर आउट हो गए.