बुरहानपुर में लालबाग रोड पर तुलसी मॉल के सामने गणेश प्रतिमा पलटने से हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में 2 अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। यह हादसा 23 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे हुआ था।
.
मूर्ति गिरने से हुई थी युवक की मौत खंडवा के हाटकेश्वर वार्ड निवासी 26 साल शशांक जोशी 22 अगस्त को अपने दोस्तों के साथ गणेश प्रतिमा लेकर लौट रहा था। प्रतिमा ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखी थी और सभी दोस्त उसके आसपास पैदल चल रहे थे। इसी दौरान ट्रॉली पलट गई और प्रतिमा शशांक के ऊपर गिर गई। गंभीर रूप से घायल शशांक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के अगले दिन भारी विरोध के बाद प्रशासन ने मूर्तिकार की दुकान भी सील कर दी थी।
घटना के बाद लालबाग थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।
- पहला केस: पटवारी वरुण चौरसिया की शिकायत पर सम्राट मौर्य आर्ट की संचालिका सरिता मौर्य के खिलाफ दर्ज किया गया। आरोप है कि उन्होंने 10 फीट से ऊंची दो प्रतिमाएं बनाईं, जबकि कलेक्टर के आदेश (30 जून 2025) के मुताबिक इतनी ऊंची प्रतिमा बनाना, खरीदना और बेचना प्रतिबंधित था। इस पर उनके खिलाफ धारा 223 बीएनएस के तहत केस दर्ज हुआ है।
- दूसरा केस: मृतक के दोस्त विजीत वर्मा की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक लोकेश मोरे (निवासी अहमदपुर खैगांव, जिला खंडवा) के खिलाफ केस दर्ज हुआ। लोकेश पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप है। पुलिस ने उस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।