ग्वालियर में एक मजदूर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की जनसुनवाई में अपने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मजदूर का कहना है कि उसके जिंदा होने के बावजूद चचेरे भाई ने उसका फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर बीमा की रकम हड़प ली है।
.
शिकायतकर्ता अजय प्रजापति पुत्र जगदीश प्रजापति निवासी खिड़की वाला मोहल्ला ने बताया कि उसके ताऊ का लड़का सुरेश उर्फ भूरा प्रजापति एक ठेकेदार है। साल 2019 में वह चचेरे भाई सुरेश की एक साइट पर मजदूरी का काम कर रहा था। उस दौरान सुरेश ने उसका बीमा करवाने के बहाने उसकी बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड ले लिया था। यहां तक की बैंक ले जाकर कई जगह हस्ताक्षर भी करवाए थे, लेकिन उसे बीमा के कागज नहीं दिए। इसके साथ ही नॉमिनी बनवाने के लिए उसकी पत्नी के भी दस्तावेज ले लिए थे।
फर्जी दस्तावेजों से आधार, पैन और समग्र आई-डी तक बंद करवाए
मजदूर को सूचना के अधिकार से पता चला कि नगर निगम से उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हो चुका है। जांच में सामने आया कि आवेदन में उसकी पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। इतना ही नहीं, घर का पता भी गलत दर्ज किया गया है। साथ ही मैक्स हॉस्पिटल, झांसी रोड का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी लगाया गया है।
पीड़ित का आरोप है कि सुरेश ने निगम के अधिकारियों से मिलकर यह कूटरचना की है। सुरेश ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवा कर उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड,समग्र आई-डी सब बंद करवा दिए हैं और कई दिनों से गायब हो गया है।
नगर निगम से जारी हुआ फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र।
ठेकेदार पर फर्जीवाड़े का आरोप
सीएसपी हिना खान ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान अजय प्रजापति नाम का एक व्यक्ति आया था। उसका कहना था कि वह ठेकेदार के यहां काम करता था। ठेकेदार ने फर्जी तरीके से उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया था। काम करने के दौरान ठेकेदार ने उसकी कोई बीमा पॉलिसी कराई थी। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को जांच के लिए आवेदन भेज दिया गया है।