छात्रा की मौत के बाद जन आक्रोश रैली, ज्ञापन सौंपा: टीकमगढ़ में नवोदय स्कूल में फंदे पर मिला था शव, परिजन ने जताई हत्या की आशंका – Tikamgarh News

छात्रा की मौत के बाद जन आक्रोश रैली, ज्ञापन सौंपा:  टीकमगढ़ में नवोदय स्कूल में फंदे पर मिला था शव, परिजन ने जताई हत्या की आशंका – Tikamgarh News


टीकमगढ़ के नवोदय विद्यालय की छात्रा आस्था अहिरवार की संदिग्ध मौत के विरोध में मंगलवार को जन आक्रोश रैली निकाली गई। सिविल लाइन रोड स्थित मैरिज गार्डन में सुबह 11 बजे से लोग एकत्र होने लगे। कार्यक्रम में आस्था और नितिन अहिरवार को श्रद्धांजलि दी गई।

.

14 अगस्त को कुंडेश्वर स्थित नवोदय विद्यालय में आस्था की मौत हुई थी। इसके पहले महेंद्र सागर तालाब में गणेशगंज निवासी नितिन अहिरवार का शव पड़ा मिला था। दोनों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है। जिला अस्पताल की शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी बताया गया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्कूल प्रिंसिपल, स्टाफ और विद्यार्थियों से पूछताछ जारी है।

मृतिका के पिता कृष्ण कुमार अहिरवार ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि आस्था की लाश हॉस्टल की सीढ़ियों की रेलिंग पर मिली। गले में सिर्फ एक हाथ लंबी पतली रस्सी थी। एक हाथ सीढ़ियों पर रखा हुआ था। परिजनों के अनुसार, इतनी पतली रस्सी झटके से टूट सकती थी।

रैली में कांग्रेस, भीम आर्मी, अहिरवार समाज और पिछड़ा वर्ग के लोग शामिल हुए। दोपहर 2:30 बजे सभी लोगों ने कलेक्ट्रेट तक मार्च निकालेंगे। जांच की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।



Source link