तालाब निर्माण में 18.63 लाख की गड़बड़ी: रायसेन में फर्जी मस्टर रोल और माप पुस्तिका का खेल, सरपंच समेत तीन पर होगी कार्रवाई – Raisen News

तालाब निर्माण में 18.63 लाख की गड़बड़ी:  रायसेन में फर्जी मस्टर रोल और माप पुस्तिका का खेल, सरपंच समेत तीन पर होगी कार्रवाई – Raisen News



रायसेन में ग्राम पंचायत पदरभटा के गोपई गांव में पठार वाला तालाब निर्माण में बड़ी अनियमितता सामने आई है। तालाब निर्माण के लिए 18.63 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। जनपद पंचायत बेगमगंज के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जांच में कई गंभीर अनियमितताएं मिली

.

जांच में पाया गया कि उपयंत्री ने माप पुस्तिका में कूटरचना की है। इसमें फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति भी दर्ज नहीं की गई। वर्तमान में तालाब के बेस्टवियर का काम अभी बाकी है।

27 अगस्त तक स्पष्टीकरण देना होगा जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। तत्कालीन सरपंच गुड्डी, पंचायत सचिव राहुल और रोजगार सहायक रामकुमार शर्मा के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सभी को 27 अगस्त 2025 तक स्पष्टीकरण देना होगा।

सीईओ ने कहा कि 15वें वित्त की राशि के दुरुपयोग की वसूली के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। निर्धारित समय में साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। संदेहास्पद माप पुस्तिका और मस्टर रोल की भी गहन जांच की जाएगी।



Source link