गणेश चतुर्थी और अन्य आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। मंगलवार शाम रतलाम एसपी अमित कुमार और एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
.
फ्लेग मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकला फ्लेग मार्च हाट की चौकी से शुरू होकर सराय, नाहरपूरा, महलवाडा, मोचीपुरा, काजीपुरा, हाकीमवाड़ा होते हुए चार चक्की चौराहा पर समाप्त हुआ। इस दौरान सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, डीएसपी ट्रैफिक आनंद स्वरूप सोनी, डीएसपी अजाक अजय सारवान और आरआई मोहन भर्रावत सहित सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ पैदल सड़क पर मौजूद रहे।
फ्लेग मार्च करती पुलिस।
एसपी की अपील एसपी अमित कुमार ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने पर दें। उन्होंने कहा कि त्योहार शांति, सद्भाव और सुरक्षा के साथ मनाए जाएं।