बुरहानपुर में खराब सड़कों का विरोध: सिंधी बस्ती में कांग्रेस का धरना; तीन मौतों के बाद सड़क निर्माण की मांग – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में खराब सड़कों का विरोध:  सिंधी बस्ती में कांग्रेस का धरना; तीन मौतों के बाद सड़क निर्माण की मांग – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर में खराब सड़कों के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाओं के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को सिंधी बस्ती में धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों के तत्काल निर्माण की मांग की है।

.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टांक ने बताया कि खराब सड़कों के कारण पहले एक छात्रा, फिर एक युवक और रविवार को एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। कांग्रेस नेता शैली कीर ने कहा कि छह महीने पहले इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षित कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

3 साल का काम 7 साल में भी पूरा नहीं पार्षद प्रतिनिधि हमीद डायमंड के अनुसार, जलावर्धन योजना के तहत शहर की सड़कें खोदी गईं। तीन साल का यह काम सात साल से अधिक समय बीतने के बाद भी पूरा नहीं हुआ है। कांग्रेस प्रवक्ता शेख रूस्तम ने सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

धरने में पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया, पूर्व विधायक हमीद काजी, कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी, निखिल खंडेलवाल, इंद्रसेन देशमुख, फरीद काजी, एसएम तारीक सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने एकजुट होकर शहर की सड़कों की मरम्मत और नए निर्माण की मांग की।



Source link