बुरहानपुर में सड़क पर मिले 1.50 लाख रुपए: युवक ने पुलिस को सौंपी रकम, मालिक को वापस मिली; टीआई ने किया सम्मान – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में सड़क पर मिले 1.50 लाख रुपए:  युवक ने पुलिस को सौंपी रकम, मालिक को वापस मिली; टीआई ने किया सम्मान – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर के बोदरली निवासी एक युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए समाज को सकारात्मक संदेश दिया है। 29 वर्षीय राहुल महाजन को सिरपुर पुलिया के पास रास्ते में एक फटी हुई थैली में 1.50 लाख रुपए मिले। बिना कोई देर किए राहुल ने यह पूरी रकम थाने में जमा

.

राहुल महाजन ने बताया कि 26 अगस्त की दोपहर 4 बजे वह डोईफोड़िया बैंक से काम निपटाकर बोदरली लौट रहे थे, तभी उन्हें सड़क किनारे यह थैली मिली। संदेह होने पर उन्होंने उसे उठाया और देखा कि उसमें नकद रुपए रखे हुए थे। राहुल ने तुरंत सिरपुर पंचायत के सरपंच करण मोरे को जानकारी दी, साथ ही थाना प्रभारी खकनार अभिषेक जाधव से भी संपर्क किया।

थाने में जमा करवाई पूरी रकम

राहुल ने थाने पहुंचकर पूरी रकम पुलिस के सुपुर्द कर दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और जल्द ही पता चला कि यह रकम सिरपुर निवासी रफीक तड़वी की है। थाने में बुलाकर रफीक को उनका पैसा सौंपा गया।

पुलिस ने किया सम्मानित

राहुल की ईमानदारी से प्रभावित होकर थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने भी राहुल की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें जल्द ही विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।



Source link