मानसून के 70 दिन पूरे… बारिश में श्योपुर टॉप पर, ग्वालियर का चौथा नंबर, इंदौर में सबसे कम – Gwalior News

मानसून के 70 दिन पूरे… बारिश में श्योपुर टॉप पर, ग्वालियर का चौथा नंबर, इंदौर में सबसे कम – Gwalior News


मध्य प्रदेश में मानसून आए 70 दिन हो चुके हैं। जबकि ग्वालियर-चंबल संभाग में 69 दिन हुए हैं। इस दौरान प्रदेश में औसतन 902.6 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य 721.1 मिमी से 24% ज्यादा है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप 5 जिलों में श्योपुर पहले और ग्वालियर चौथ

.

श्योपुर में अब तक 1264.1 मिमी पानी गिरा, जो सामान्य 544.3 मिमी से 132% अधिक है। जबकि ग्वालियर में अब तक 1070.5 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य बारिश 534 मिमी (100 फीसदी) अधिक है। दूसरी ओर, सबसे कम बारिश इंदौर जिले में हुई है। यहां सिर्फ 411.1 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य 649.2 मिमी से 37% कम रही।

ग्वालियर में आज यलो अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय घेरा ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से दूर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय है। अगले 48 घंटे के दौरान निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। मंगलवार को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी में मध्यम बारिश यलो अलर्ट जारी किया गया है।



Source link