अधिकारियों के चक्कर काट रहा सचिव
मुरैना विकासखंड की परीक्षा पंचायत में नियुक्त पंचायत सचिव रामवीर गुर्जर पिछले तीन महीने से ज्वाइनिंग के लिए भटक रहे हैं। शासन आदेश से ट्रांसफर होने के बाद भी न तो उन्हें चार्ज दिया गया और न ही काम करने का मौका। कई बार आवेदन देने और हाईकोर्ट से आदेश म
.
17 जून 2025 को शासन प्रक्रिया के तहत सचिव रामवीर गुर्जर का ट्रांसफर पंचायत मसूदपुर से परीक्षा पंचायत किया गया। लेकिन यहां महिला सरपंच आश्मीन खान और पुराने सचिव नबाब सिंह जाटव ने उन्हें ज्वाइनिंग और चार्ज नहीं दिया।
अधिकारियों को दिए आवेदन, फिर भी सुनवाई नहीं सचिव रामवीर ने जनपद और जिला पंचायत सीईओ को कई बार लिखित शिकायतें दीं। इसके बावजूद उन्हें चार्ज नहीं सौंपा गया। इसके बाद प्रशासन ने 4 अगस्त को उनका तबादला परीक्षा से रांसू पंचायत कर दिया।
हाईकोर्ट पहुंचे सचिव, स्टे आदेश मिला बार-बार ट्रांसफर और ज्वाइनिंग से वंचित किए जाने पर सचिव रामवीर ने 5 अगस्त को हाईकोर्ट में याचिका दायर की। जिस पर 11 अगस्त को कोर्ट ने उनके पक्ष में स्थगन आदेश जारी किया। इसके बावजूद परीक्षा पंचायत में उन्हें ज्वाइनिंग नहीं दी गई।
“पंचायत ठेके पर चल रही, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार” सचिव रामवीर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा पंचायत इस समय ठेके पर चलाई जा रही है। जनपद सदस्य रविंद्र गुर्जर पंचायत का संचालन कर रहे हैं। मजदूरों के नाम पर 1 करोड़ 10 लाख रुपए निकालने और 250 से ज्यादा फर्जी जॉब कार्ड बनाने के आरोप भी लगाए। रामवीर का कहना है कि इन्हीं गड़बड़ियों को छुपाने के लिए उन्हें ज्वाइनिंग नहीं दी जा रही।
प्रशासन बोला- गंभीर मामला, होगी जांच एडीएम अश्विनी कुमार रावत ने इस प्रकरण को गंभीर बताते हुए कहा कि पंचायत सचिव को ज्वाइनिंग दिलाना ही होगी। इसके लिए जिला पंचायत सीईओ को पत्र भेजा जाएगा। साथ ही पंचायत ठेके पर चलने और वित्तीय अनियमितताओं की जांच भी करवाई जाएगी।