योग गुरु बाबा रामदेव ने किए महाकाल दर्शन: सीएम डॉ मोहन यादव की सराहना की; देश की समृद्धि व निरोगी जीवन की कामना – Ujjain News

योग गुरु बाबा रामदेव ने किए महाकाल दर्शन:  सीएम डॉ मोहन यादव की सराहना की; देश की समृद्धि व निरोगी जीवन की कामना – Ujjain News


विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। नंदी हाल में बैठकर उन्होंने विधिवत पूजा की और मंदिर समिति की ओर से उनका सम्मान किया गया।

.

दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि भगवान महाकाल की कृपा से सभी का जीवन सुखी और निरोगी रहे। किसी को अकाल मृत्यु, रोग या दुख न हो। भारत फिर से स्वस्थ, समृद्ध और विकसित बने- यही प्रार्थना भगवान के चरणों में की है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव की सराहना

बाबा रामदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकाल मंदिर के दर्शन से लेकर सनातन गौरव की प्रतिष्ठा और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उनके प्रयासों से मंदिर की महिमा और भी बढ़ी है।

योग गुरु बाबा रामदेव ने भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

पहले भी आ चुके हैं महाकाल दरबार

बता दें कि इससे पहले भी योग गुरु बाबा रामदेव महाकाल मंदिर आकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद ले चुके हैं।



Source link