वर्ल्ड चैंपियनशिप में पीवी सिंधु की धमाकेदार शुरुआत, 40 मिनट में ही जीत लिया पहला मैच

वर्ल्ड चैंपियनशिप में पीवी सिंधु की धमाकेदार शुरुआत, 40 मिनट में ही जीत लिया पहला मैच


PV Sindhu vs Kayolana Nalbantova: पहले गेम में शुरुआत में पिछड़ने वाली सिंधु ने अपनी प्रतिद्वंद्वी पर केवल 39 मिनट तक चले मैच में 23-21, 21-6 से दबदबा बनाया. शुरुआती गेम में 19 वर्षीय नलबांटोवा ने पूर्व विश्व चैंपियन के खिलाफ ब्रेक तक 11-7 की बढ़त बना ली थी, जिसके बाद नलबांटोवा ने दो गेम पॉइंट बचाकर वापसी की. 30 वर्षीय सिंधु ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए पहला गेम 23-21 से अपने नाम कर लिया इसके बाद दूसरे राउंड में मुकाबला एकतरफा रहा.



Source link