Last Updated:
DPL 2025: जॉन्टी सिद्धू और यश ढुल के शानदार प्रदर्शन से सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पुरानी दिल्ली 6 को डकवर्थ लुईस नियम से 104 रन से हराकर डीपीएल प्लेऑफ में जगह बनाई.

नई दिल्ली: कप्तान जॉन्टी सिद्धू (16 गेंद में 28 रन और छह रन पर दो विकेट) के हरफनमौला खेल और यश ढुल (37 गेंद में 53 रन) की अर्धशतकीय पारी से सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने बारिश से प्रभावित दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी-20 मैच में यहां पुरानी दिल्ली 6 को डकवर्थ-लुईस नियम से 104 रन से रौंद कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है.
बारिश के कारण सोमवार को मैच शुरू होने में विलंब हुआ और इसे 18 – 18 ओवर का कर दिया. सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पांच विकेट पर 197 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. पुरानी दिल्ली 6 को डकवर्थ लुईस नियम से 15 ओवर में 174 रन का लक्ष्य मिला लेकिन टीम महज 69 रन पर ही आउट हो गई.
Consistency is his middle name! 🏏
Yash Dhull brings up yet another fifty! 🔥