Last Updated:
2025 एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच आबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत…और पढ़ें

2025 एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच आबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत-पाकिस्तान समेत छह देशों ने 2025 एशिया कप के लिए अपनी-अपनी टीम का एलान कर दिया है.
एशिया कप के नियमों के हिसाब से 30 अगस्त तक सभी टीमें बिना किसी अनुमति के अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं. ऐसा जरूरी नहीं है कि ये बदलाव खिलाड़ी के चोटिल होने पर ही हो, सभी टीमें बिना किसी विशेष कारण के भी अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं. हालांकि, इसके बाद अगर किसी देश को अपनी टीम में बदलाव करना होगा, को उसे एसीसी की अनुमति लेनी होगी.
जैसे ही एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई, फैंस समेत कई नामी क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी भड़क उठे कि जबरदस्त फॉर्म में होने के बावजूद अय्यर को टीम में क्यों नहीं लिया गया. अय्यर को जगह ना मिलने पर फैंस ने जैसे सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ी हुई है. दरअसल एशिया कप 2025 में भाग ले रहीं टीम 30 अगस्त तक अपने-अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं. अगर चयन समिति चाहे तो अय्यर को अब भी टीम में जगह दी जा सकती है.
टूर्नामेंट शुरु होने में सिर्फ 12 दिन रह गए है और 2025 एशिया कप के लिए भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग और ओमान ने अपनी टीम का एलान किया है. वहीं श्रीलंका और यूएई ने अभी टीम घोषित नहीं की है. इन दोनों देशों को भी 30 अगस्त से पहले अपने स्क्वॉड का एलान करना होगा. ऐसे में किसी भी समय दोनों देश अपनी टीम का एलान कर सकते हैं. टीम घोषित करने की डेड लाइन 30 अगस्त है.
एशिया कप में जिस भिड़ंत का इंतजार फैंस को रहता है वो 14 सितंबर को होगा यानि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रविवार को होना है . सबसे पहले लीग स्टेज में दोनों टीमें भिड़ेंगी. दिलचस्प बात यह है कि इस बार एशिया कु में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 3 बार हो सकती है. लीग चरण के बाद सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. इसके बाद अगर दोनों देश टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करते हैं, तो तीसरी बार दोनों भिड़ेंगे. इस तरह 2025 एशिया कप में 3 बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है. सरकार की हरी झंडी के बाद फैंस टकटकी लगाए इस मुकाबले का इंतजार कर रहे है.