Last Updated:
Famous IAS Couple: सोशल मीडिया की दुनिया में एक आईएएस कपल की खूब चर्चा होती है- डॉ. नागार्जुन गौड़ा और आईएएस सृष्टि देशमुख. ये दोनों 2019 बैच के आईएएस अफसर हैं. इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.

IAS Love Story: डॉक्टर-इंजीनियर की शानदार जोड़ी
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में शानदार रैंक
डॉ. नागार्जुन गौड़ा ने एमबीबीएस की पढ़ाई के साथ ही यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. डॉक्टरी करने के बाद उन्होंने एक हॉस्पिटल में बतौर रेजिडेंट डॉक्टर काम भी किया था. लेकिन उनका अल्टिमेट गोल आईएएस अफसर बनना था. यूपीएससी सीएसई 2018 में 418वीं रैंक के साथ वह आईएएस अफसर बन गए थे (Dr Nagarjun B Gowda IAS Rank). वहीं, सृष्टि देशमुख ने इसी परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की थी. वह अपने बैच की महिला वर्ग की टॉपर भी थीं.
2022 में कर ली शादी
इस आईएएस कपल ने साल 2021 में सगाई और 2022 में शादी की थी. आईएएस ट्रेनिंग खत्म होने के बाद सृष्टि देशमुख को मध्य प्रदेश कैडर और डॉ. नागार्जुन गौड़ा को कर्नाटक कैडर अलॉट किया गया था. शादी के बाद आईएएस डॉ. नागार्जुन गौड़ा ने अपना कैडर बदलवा लिया था. इसके बाद वह भी अपनी पत्नी सृष्टि देशमुख के कैडर मध्य प्रदेश में आ गए थे. डॉ. नागार्जुन गौड़ा फिल्हाल खंडवा जिला पंचायत के सीईओ हैं. वहीं, आईएएस सृष्टि देशमुख इन दिनों बुरहानपुर जिला पंचायत की सीईओ हैं.
About the Author
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h…और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h… और पढ़ें