IAS Couple: पति MBBS डॉक्टर, पत्नी बीटेक इंजीनियर, 2018 में दोनों ने दी यूपीएससी परीक्षा, 2019 में बन गए आईएएस अफसर

IAS Couple: पति MBBS डॉक्टर, पत्नी बीटेक इंजीनियर, 2018 में दोनों ने दी यूपीएससी परीक्षा, 2019 में बन गए आईएएस अफसर


Last Updated:

Famous IAS Couple: सोशल मीडिया की दुनिया में एक आईएएस कपल की खूब चर्चा होती है- डॉ. नागार्जुन गौड़ा और आईएएस सृष्टि देशमुख. ये दोनों 2019 बैच के आईएएस अफसर हैं. इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.

पति डॉक्टर, पत्नी इंजीनियर, 2018 में दी UPSC परीक्षा, 2019 में बन गए IAS अफसरFamous IAS Couple: दोनों आईएएस अफसर सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं
नई दिल्ली (Famous IAS Couple). यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद सफल उम्मीदवारों को आईएएस ट्रेनिंग के लिए मसूरी स्थित LBSNAA भेजा जाता है. यह ट्रेनिंग लंबे समय तक चलती है. इस दौरान ट्रेनी अफसरों की आपस में अच्छी दोस्ती हो जाती है. कुछ दोस्ती के रिश्ते प्यार में भी बदल जाते हैं. डॉ. नागार्जुन गौड़ा और सृष्टि देशमुख के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. साल 2018 में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास करने के बाद 2019 में ये दोनों आईएएस अधिकारी बन गए थे.

आईएएस नागार्जुन गौड़ा (Dr Nagarjun B Gowda IAS) और सृष्टि देशमुख (Srushti Deshmukh IAS) की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. ये दोनों सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय हैं. 24 लाख से ज्यादा यूजर्स IAS सृष्टि देशमुख को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. आईएएस पत्नी की ही तरह आईएएस पति यानी डॉ. नागार्जुन गौड़ा भी बहुत चर्चित हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या 4 लाख 14 हजार से ज्यादा है. जानिए यूपीएससी के गलियारों का यह फेमस कपल कितना पढ़ा-लिखा है और इनकी यूपीएससी परीक्षा में कितनी रैंक थी.

IAS Love Story: डॉक्टर-इंजीनियर की शानदार जोड़ी

डॉ. नागार्जुन गौड़ा आईएएस कर्नाटक के एक गांव के रहने वाले हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई वहीं के किसी लोकल कम्युनिटी स्कूल से हुई थी. आर्थिक परेशानियों के बावजूद उनके हौसले ऊंचे थे. उन्होंने राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस से मेडिसिन सर्जरी में एमबीबीएस किया था. वहीं, आईएएस सृष्टि देशमुख मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. 12वीं में उन्होंने 93% मार्क्स स्कोर किए थे. इसके बाद राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री लेकर वह इंजीनियर बन गई थीं.

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में शानदार रैंक

डॉ. नागार्जुन गौड़ा ने एमबीबीएस की पढ़ाई के साथ ही यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. डॉक्टरी करने के बाद उन्होंने एक हॉस्पिटल में बतौर रेजिडेंट डॉक्टर काम भी किया था. लेकिन उनका अल्टिमेट गोल आईएएस अफसर बनना था. यूपीएससी सीएसई 2018 में 418वीं रैंक के साथ वह आईएएस अफसर बन गए थे (Dr Nagarjun B Gowda IAS Rank). वहीं, सृष्टि देशमुख ने इसी परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की थी. वह अपने बैच की महिला वर्ग की टॉपर भी थीं.

2022 में कर ली शादी

इस आईएएस कपल ने साल 2021 में सगाई और 2022 में शादी की थी. आईएएस ट्रेनिंग खत्म होने के बाद सृष्टि देशमुख को मध्य प्रदेश कैडर और डॉ. नागार्जुन गौड़ा को कर्नाटक कैडर अलॉट किया गया था. शादी के बाद आईएएस डॉ. नागार्जुन गौड़ा ने अपना कैडर बदलवा लिया था. इसके बाद वह भी अपनी पत्नी सृष्टि देशमुख के कैडर मध्य प्रदेश में आ गए थे. डॉ. नागार्जुन गौड़ा फिल्हाल खंडवा जिला पंचायत के सीईओ हैं. वहीं, आईएएस सृष्टि देशमुख इन दिनों बुरहानपुर जिला पंचायत की सीईओ हैं.

About the Author

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h…और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h… और पढ़ें

homecareer

पति डॉक्टर, पत्नी इंजीनियर, 2018 में दी UPSC परीक्षा, 2019 में बन गए IAS अफसर



Source link