Last Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंसलपुर में Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-VITARA लॉन्च की, जो 100 देशों में जाएगी. TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट का भी उद्घाटन हुआ.

Maruti Suzuki EV Plant: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार, e-VITARA को रवाना किया. ये गाड़ी भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक SUV है, जो 100 से ज्यादा देशों में भेजी जाएगी, जैसे जापान और यूरोप.
e-VITARA का डिजाइन
इस बैटरी प्लांट से भारत को साफ ऊर्जा और मैन्युफैक्चरिंग में बढ़ावा मिलेगा. अब 80% से ज्यादा बैटरी का निर्माण घरेलू स्तर पर होगा, जो देश को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा. हंसलपुर प्लांट पहले से 7.5 लाख यूनिट्स सालाना बनाने की क्षमता रखता है, और इस नए प्रोडक्शन के साथ ये और बढ़ेगा. ये प्लांट 2014 में शुरू हुआ था, जहां पहले बलेनो और फिर स्विफ्ट जैसी गाड़ियां बनीं. अब e-VITARA की शुरुआत से यहाँ नई तकनीक और नौकरियां आएंगी.
e-VITARA में लिथियम आयरन-फॉस्फेट बैटरी का यूज
बैटरी की बात करें तो e-VITARA में लिथियम आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी है, जो दो साइज में आएगी – 49kWh और 61kWh. 61kWh वाली बैटरी में ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) है, जिसे कंपनी ऑल ग्रिप-ई कहती है. एक बार चार्ज करने पर ये गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सकती है. कंपनी डोर-टू-डोर सर्विसिंग की सुविधा भी देगी, जो ग्राहकों के लिए आसानी लाएगी.
यशस्वी यादव एक अनुभवी बिजनेस राइटर हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में दो साल का अनुभव है। ये नेटवर्क18 के साथ मनी सेक्शन में सब-एडिटर के तौर पर कार्यरत पर काम कर रही हैं। यशस्वी का फोकस बिजनेस और फाइनेंस से जुड़…और पढ़ें
यशस्वी यादव एक अनुभवी बिजनेस राइटर हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में दो साल का अनुभव है। ये नेटवर्क18 के साथ मनी सेक्शन में सब-एडिटर के तौर पर कार्यरत पर काम कर रही हैं। यशस्वी का फोकस बिजनेस और फाइनेंस से जुड़… और पढ़ें