Last Updated:
Indian Railways Jobs: रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा मौका है. पश्चिम रेलवे में नौकरी की बहार है. खासकर भोपाल और जबलपुर मंडल के युवाओं के लिए यह खास मौका है. जानें सब…

पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से इस बार अप्रेंटिस होने जा रहा है, जिसमें 10वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए रेलवे की ओर से 2,865 पद निर्धारित किए गए हैं. अप्रेंटिस के लिए युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आवेदन 29 सितंबर तक किए जा सकेंगे.

पश्चिम मध्य रेलवे ने फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन जैसे तमाम दूसरे तकनीकि क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण के लिए अप्रेंटिसशिप की रेलवे भर्ती करने जा रहा है. बता दें, इसमें भोपाल मंडल के लिए 558 पद, जबलपुर मंडल के लिए 1136 पद और कोटा मंडल के लिए 865 पद निर्धारित किए गए हैं.

इसके अतिरिक्त सीआरडब्ल्यूएस (CRWS) भोपाल के लिए 136 पद, WRS कोटा वर्कशॉप के लिए 151 और जबलपुर मुख्यालय के लिए 19 पद निर्धारित किए गए हैं. इन पदों पर चयन होने के बाद युवाओं को 6 माह से 1 साल तक की निर्धारित अवधि में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

अप्रेंटिसशिप के लिए 30 अगस्त, शनिवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी 29 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से पश्चिम मध्य रेलवे की वेबसाइट www.wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के लिए अभ्यर्थी की योग्यता निर्धारित की गई है, जिसमें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं होना जरूरी है. साथ ही 10वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक होना चाहिए. अभ्यर्थी की आयु सीमा 15 से 24 साल के बीच होने के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.

इसके अलावा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में निर्धारित छूट भी दी जाएगी. वहीं, सिलेक्शन की प्रक्रिया में सबसे पहले आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के कक्षा 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मैरिट सूची बनाई जाएगी.

मैरिट के आधार पर ही अभ्यर्थी का सिलेक्शन होगा, जिसमें उसे किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू की प्रक्रिया से अभ्यर्थी को नहीं गुजरना होगा. वहीं आवेदन का शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है.

अभ्यर्थी को अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करते समय पासपोर्ट साइज का फोटो, हस्ताक्षर की फोटो, बर्थ सर्टिफिकेट, कक्षा 10वीं की मार्कशीट की फोटो, आईटीआई की मार्कशीट और जाति प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य होगा.