आर अश्विन ने अचानक लिया IPL से संन्यास, CSK से नाराज या कुछ और थी बात?

आर अश्विन ने अचानक लिया IPL से संन्यास, CSK से नाराज या कुछ और थी बात?


Last Updated:

R Ashwin IPL retirement: रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर आईपीएल से संन्यास की घोषणा की है. सात ही उन्होंने ये भी कहा कि अब वह दुनिया भर की टी-20 लीग खेलेंगे.

आर अश्विन ने अचानक लिया IPL से संन्यास, CSK से नाराज या कुछ और थी बात?आर अश्विन
नई दिल्ली: दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 27 अगस्त को इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास का ऐलान कर दिया. 38 साल के अश्विन ने कहा कि अब वह दुनिया भर की टी-20 लीग में घूम-घूमकर खेलने के लिए तैयार हैं.

कई साल बाद हुई थी घरवापसी
अश्विन के आईपीएल करियर की शुरुआत 2009 में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ हुई थी. उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच येलो जर्सी में खेला था और आखिरी मैच भी चेन्नई फ्रैंचाइजी के साथ ही साबित हुआ. 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन सीएसके ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था.

खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत.

कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेलने के लिए मेरा समय आज से शुरू हो रहा है🤓

इतने सालों से मिली शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रैंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा, और सबसे जरूरी IPL और BCCI का, जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है. आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं🙏



Source link