कैसिनो में रात बिताकर पहुंचा बैटिंग करने, फिर की गेंदबाजो की जमकर कुटाई

कैसिनो में रात बिताकर पहुंचा बैटिंग करने, फिर की गेंदबाजो की जमकर कुटाई


Last Updated:

2007 में जब वेस्टइंडीज की टीम वन सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई तो ब्रायन लारा कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके थे और टीम इंडिया के गेंदबाजों में उनका खासा खौफ था. लारा की बैक लिफ्ट और उनके बड़े शॉट्स आकर्षण का सबसे बड…और पढ़ें

कैसिनो में रात बिताकर पहुंचा बैटिंग करने, फिर की गेंदबाजो की जमकर कुटाईदो रात कैसिनों में बिताने के बाद ब्रायन लारा ने खेली थी मैच विनिंग पारी
नई दिल्ली. क्रिकेट खेल में दो तरह के खिलाड़ी देखने को मिलते है एक वो जो मेहनत करते है नेट्स पर घंटो समय बिताते है और अपना सबकुछ मैदान पर झोंक देते है. वहीं दूसरी तरफ कुछ गिने चुने खिलाड़ी ऐसे होते है जो गॉड गिफ्टेड कहलाते है यानि उपर वाला उनमें कुछ खास हुनर देकर भेजता है. यानि वो नेट्स पर थोड़ी समय नजर आएंगे मैदान पर पसीना भी कम बहाएंगे पर जब मैच में उतरेंगे तो सिर्फ वहीं नजर आएंगे. इनमें से एक ऐसे ही खिलाड़ी थे ब्रायन चार्ल्स लारा.

2007 में जब वेस्टइंडीज की टीम वन सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई तो ब्रायन लारा कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके थे और टीम इंडिया के गेंदबाजों में उनका खासा खौफ था. लारा की बैक लिफ्ट और उनके बड़े शॉट्स आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र बने हुए थे. सीरीज के पहले दो मैच में उनका बल्ला नहीं चला तो वो अचानक टीम का साथ छोड़कर गायब हो गए और जब लौटे तो मचा दी मैदान पर तबाही.

कैसिनो से क्रीज पर 

2007 में जब वेस्टइंडीज भारत दौरे पर आई तो पहले दो मैच नागपुर और कटक में खेले गए जो भारत ने जीत लिए थे और तीसरे मैच के लिए दोनों टीमें कटक से चेन्नई के लिए रवाना हो गई. वेस्टइंडीज टीम का एक खिलाड़ी टीम के साथ ना जाकर गोवा की फ्लाइट लेता है क्योंकि वो अपनी पहचान के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था और खेल से थोड़े समय के लिए दूर होना चाहता था. ये खिलाड़ी था ब्रायन लारा. तीसरा मैच 27 जनवरी को होना था और सुबह तक लारा चेन्नई नहीं पहुंचे थे. दोपहर को लारा अचानक पवेलिएन पहुंचते है और टीम में उनका नाम जाता है. भारत पहले बल्लेबाजी करके 268 रन बनाता है . लारा नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आते है और 88 गेंद पर 83 रन की पारी खेल कर मैच जिता देते है लारा सैम्यूल्स के साथ 127 रन की साझेदारी करते है. लारा ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी उसको देखकर कहीं से नहीं लगा कि वो दो दिन पार्टी करने के बाद सीधे मैदान पर उतरे है.

बाथरूम में बिताएं 5 दिन 

लारा ने स्टिक टू क्रिकेट के पॉडकास्ट पर बात करते हुए वेस्टइंडीज टीम में टेस्ट करियर के पहले पांच दिन उनके कैसे रहे थे. उसको लेकर बात की है. लारा ने बताया कि उनके बैग को बाहर फेंक दिया गया था. पूर्व महान दिग्गज ने उन पलों को लेकर बात की और कहा, “मेरा पहला टेस्ट मैच त्रिनिदाद में था और मुझे बोर्ड से एक पत्र मिला कि तुम टीम में हो. कल सुबह 9 बजे अभ्यास के लिए रिपोर्ट करो, और मैं सुबह 8 बजे वहां पहुचा, अपने भाई के साथ क्वींस पार्क ओवल में थोड़ा अभ्यास शुरू किया और फिर टीम आ गई. और ये थे मेरे सभी हीरो – विव रिचर्ड्स, गॉर्डन ग्रीनिज, डेसमंड हेन्स, मैल्कम मार्शल, सभी बड़े खिलाड़ी थे और वे ड्रेसिंग रूम में गए. उन दिनों ड्रेसिंग रूम छोटा सा होता था और मैंने अपने भाई से कहा, “अब समय आ गया है कि मैं अपने साथियों से नमस्ते कहूं.”लारा ने आगे कहा “जब मैं ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहा था, तो मेरा क्रिकेट बैग ड्रेसिंग रूम से बाहर उड़ता हुआ आया और सब कुछ बिखर गया. मैंने उसे उठाया, वापस पैक किया और ड्रेसिंग रूम में फिर से चला गया. दरअसल, जहां मैंने अपना बैग रखा था, दरअसल, वहीं पर सर विवियन रिचर्ड्स  अपना बैग रखते थे. इस तरह मैंने अपने टेस्ट करियर के पहले 5 दिन बाथरूम में बिताए.

homecricket

कैसिनो में रात बिताकर पहुंचा बैटिंग करने, फिर की गेंदबाजो की जमकर कुटाई



Source link