- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Commonwealth Weightlifting 2025: Bindyarani, Muthupandi, Sneha Win Silver; 17 year old Koyel Bar Sets Youth World Record
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत की वेटलिफ्टर बिंदिया रानी देवी, मुथुपांडी राजा और स्नेहा सोरेन ने मंगलवार को अहमदाबाद में चल रही कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। वहीं, 17 साल की कोयल बार ने यूथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ 53 किलो वेट में गोल्ड मेडल जीता।
कोयल बार ने सीनियर वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने वाली स्नेहा सोरेन से अधिक वजन उठाया महिलाओं के 53 किग्रा युवा वर्ग में कोयल बार ने इतिहास रच दिया। उन्होंने कुल 192 किग्रा (स्नैच 85 किग्रा + क्लीन एंड जर्क 107 किग्रा) वजन उठाकर नया वर्ल्ड यूथ रिकॉर्ड बनाया। यह वजन सीनियर वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय वेटलिफ्टर स्नेहा सोरेन के उठाए गए वजन से अधिक है। कोयल ने कुल और क्लीन एंड जर्क, दोनों में नया रिकॉर्ड दर्ज किया। कोयल ने इसी प्रदर्शन के दम पर यूथ और जूनियर दोनों वर्गों का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने कुल 192 किलो वेट उठाए, जो
बिंदिया रानी देवी ने 206 किलो वेट उठा कर सिल्वर जीता महिला 58 किग्रा वर्ग में बिंदिया रानी ने कुल 206 किग्रा (91 किग्रा स्नैच + 115 किग्रा क्लीन एंड जर्क) वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने स्नैच में 85 किग्रा, 88 किग्रा और 91 किग्रा का वजन उठाया, जबकि क्लीन एंड जर्क में 110 किग्रा और 115 किग्रा सफलतापूर्वक उठाया। हालांकि, आखिरी प्रयास में 122 किग्रा उठाने में वह नाकाम रहीं और सिल्वर मेडल पर रुक गईं। इस वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की कियाना इलियट ने 212 किग्रा (100 किग्रा + 112 किग्रा) के साथ गोल्ड मेडल जीता। बिंदिया रानी इससे पहले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में 55 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। साथ ही, वह 2019 में कॉमनवेल्थ चैंपियन रह चुकी हैं और 2021 में सिल्वर मेडल हासिल किया था।
मेंस वर्ग में मुथुपांडी एक किलोग्राम के अंतर से गोल्ड से चूक गए मेंस के 65 किग्रा वर्ग में भारत के मुथुपांडी राजा गोल्ड मेडल से मात्र एक किलोग्राम के अंतर से चूक गए। उन्होंने कुल 296 किग्रा (128 किग्रा स्नैच + 168 किग्रा क्लीन एंड जर्क) वजन उठाया, लेकिन मलेशिया के मोहम्मद अज्निल बिन बिदिन ने 297 किग्रा (125 किग्रा + 172 किग्रा) के साथ गोल्ड मेडल जीता। पापुआ न्यू गिनी के मोरिया बारू ने 292 किग्रा (127 किग्रा + 165 किग्रा) के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
महिला 53 किग्रा सीनियर वर्ग में स्नेहा का सिल्वर महिला 53 किग्रा सीनियर वर्ग में नाइजीरिया की ओमोलोला ओनोमे डिडिह ने 197 किग्रा (90 किग्रा + 107 किग्रा) वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। भारत की स्नेहा सोरेन ने 185 किग्रा (81 किग्रा + 104 किग्रा) के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया।