कोहली नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज को गेंदबाजी करने से डरता है खूंखार पेसर

कोहली नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज को गेंदबाजी करने से डरता है खूंखार पेसर


Last Updated:

Mark Wood Statement Rohit Sharma: मार्क वुड ने विराट कोहली को नहीं इस भारतीय दिग्गज को सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया है. इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज का कहना है कि जब मैं रोहित शर्मा को गेंदबाजी करता हूं तो ऐसा लगत…और पढ़ें

कोहली नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज को गेंदबाजी करने से डरता है खूंखार पेसररोहित शर्मा से खौफजदा इंग्लैंड का तेज गेंदबाज.
नई दिल्ली. विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा को मार्क वुड ने सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का कहना है कि उन्होंने अब तक अपने करियर में जिन भारतीय खिलाड़ियों को गेंदबाजी की है, उनमें रोहित को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है. क्योंकि जब वह लय में होते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है. वुड घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर हुई पांच मैच की सीरीज से बाहर रहे. वह एशेज सीरीज से पहले सितंबर में होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में डरहम के साथ वापसी का लक्ष्य बना रहे हैं.

मार्क वुड (Mark Wood) ने ‘द ओवरलैप क्रिकेट’ पॉडकास्ट पर बात करते हुए बताया कि भारत के खिलाफ खेलते हुए उन्हें किन बल्लेबाजों का सामना करने में सबसे मुश्किल हुई. वुड ने कहा, ‘अपने करियर के अलग अलग चरण के हिसाब से मैं रोहित शर्मा को चुनूंगा. उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल इसलिए हैं क्योंकि शॉर्ट गेंदबाजी करते हुए आपको लगता है कि उन्हें आउट करने का मौका है लेकिन अगर वह उस दिन फॉर्म में हैं तो वह धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं. इसलिए उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल थे. मुझे हमेशा लगता था कि ‘उनका बल्ला बस चौड़ा होता जा रहा है.’

‘कोहली अविश्वसनीय प्रतिस्पर्धी हैं’
वुड हाल के वर्षों में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं जो लगातार 145 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने विराट कोहली और ऋषभ पंत को भी कड़ा प्रतिस्पर्धी बताया. उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से कोहली अविश्वसनीय प्रतिस्पर्धी हैं. ऐसे खिलाड़ी जिनके बारे में मुझे लगता था कि चौथे और पाचवें स्टंप उनकी कमजोरी हैं लेकिन जब भी मैंने उन्हें इस लाइन पर गेंदबाजी की तो वह कभी भी चूके नहीं। इसलिए उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल था.’ रोहित और कोहली टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन दोनों वनडे प्रारूप में सक्रिय हैं.

‘ऋषभ पंत संयम बनाए रखता है’
वहीं ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए वुड ने इस विकेटकीपर-बल्लेबाज के बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि वह संयम बनाए रखता है. वह इतना अप्रत्याशित हो सकता है कि अगर आप हमेशा एक जैसी गेंदबाजी करते रहते हैं तो उसकी नजर बहुत तेज है और वह इच्छानुसार हिट करता है. इसलिए उसे गेंदबाजी करते हुए आपको धीमी गेंद, ऊंची बाउंसर या फिर तेज यॉर्कर सभी को आजमाना चाहिए.’

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

कोहली नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज को गेंदबाजी करने से डरता है खूंखार पेसर



Source link