छिंदवाड़ा में काली फिल्म और मोडिफाइड साइलेंसर पर कार्रवाई: 117 वाहन चालकों से वसूला, ₹46,300 का जुर्माना; हर थाने की टीम हुई शामिल – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में काली फिल्म और मोडिफाइड साइलेंसर पर कार्रवाई:  117 वाहन चालकों से वसूला, ₹46,300 का जुर्माना; हर थाने की टीम हुई शामिल – Chhindwara News


छिंदवाड़ा में लगातार बढ़ते यातायात नियमों के उल्लंघन पर छिंदवाड़ा पुलिस ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। यातायात विभाग द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने काली फिल्म लगी कारें, मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट और बिना हेलमेट चल रहे दोपहिया वाहनों पर

.

अभियान के दौरान जिलेभर में जांच नाके लगाए गए और नियमों का उल्लंघन करने वाले 117 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल ₹46,300 का जुर्माना वसूला गया।

संयुक्त चेकिंग अभियान, हर थाने की टीम हुई शामिल

शहर में लंबे समय से लग्जरी कारों पर काली फिल्म लगाने और बाहर के नंबर प्लेट वाले वाहनों की गतिविधियों को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। इसे देखते हुए यातायात उप पुलिस अधीक्षक रामेश्वर चौबे और यातायात निरीक्षक राकेश तिवारी के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस और जिले के विभिन्न थानों की टीमों ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया।

अभियान के तहत शहर के प्रमुख मार्गों पर चेकिंग की गई और नियमों का उल्लंघन करते पाए गए वाहन चालकों पर मौके पर ही कार्रवाई की गई।

जिलेभर में लग रहे जांच नाके

काली फिल्म और मॉडिफाइड साइलेंसर पर विशेष ध्यान

अभियान में पुलिस ने

  • 25 कारों से काली फिल्म हटाई और चालकों से ₹12,500 का समंस शुल्क वसूला।
  • 2 बुलेट मोटरसाइकिलों से अवैध रूप से लगे मॉडिफाइड साइलेंसर हटाए और ₹2,000 का चालान किया गया।
  • बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग, ट्रैफिक लाइट उल्लंघन जैसे मामलों में 90 अन्य वाहनों पर कार्रवाई करते हुए ₹31,800 का जुर्माना वसूला गया।
पुलिस बल कर रहा वाहनों की जांच

पुलिस बल कर रहा वाहनों की जांच

डीएसपी बोले- नियम तोड़ने वालों पर निगरानी जारी रहेगी

यातायात डीएसपी रामेश्वर चौबे ने कहा कि शहर में विशेष रूप से बाहर के नंबर वाले वाहन और ब्लैक फिल्म लगी कारें नियमों का उल्लंघन कर रही हैं। ऐसे वाहन अब पुलिस की निगरानी में हैं, और आगे भी इस तरह के सघन अभियान जारी रहेंगे।

एसपी की अपील- स्वेच्छा से हटाएं काली फिल्म और साइलेंसर

पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने जिले के वाहन चालकों से अपील की है कि वे स्वयं अपने वाहनों से काली फिल्म हटाएं, बुलेट मोटरसाइकिल से अवैध साइलेंसर हटाएं और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि उन्हें जुर्माने या कानूनी कार्रवाई का सामना न करना पड़े।



Source link