प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंडे की हादसे में मौत हो गई।
जबलुपर के संजीवनी नगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंडे की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के वक्त वे अपराधी की तालाश में अंधमूक बाइपास के पास घूम रहे थे। तभी अचानक ही तेज रफ्तार एक बोलेरो जीप ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वे सड़क पर दूर जा गि
.
घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी के साथ फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही भेड़ाघाट थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद संजीवनी नगर थाना पुलिस सहित भेड़ाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए अभिषेक को मेडिकल काॅलेज ले गई, जहां डाक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसपी के साथ मेडिकल पहुंचे पुलिस अधिकारी ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंडे गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय को लगी तो वे उन्हें देखने के लिए मेडिकल काॅलेज पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एएसपी क्राइम जितेंद्र सिंह, सीएसपी रितेश शिव के साथ भेड़ाघाट और संजीवनी नगर थाना प्रभारी भी थे। डाक्टरों की टीम ने गंभीर रूप से घायल प्रधान आरक्षक की जान बचाने का प्रयास किया पर वह सफल नहीं हो सके। बुधवार रात को उन्होंने दम तोड़ दिया।
इलाज के दौरान की टीम ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।
अपराधी की तलाश कर रहे थे संजीवनी नगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अभिषेक अपने काम के प्रति हमेशा सजग रहते थे। थाना प्रभारी ने एक अपराधी को पकड़ने के लिए उन्हें टास्क दिया था। जिसका पालन करते हुए वो बुधवार रात को अंधमूक बाइपास से करीब डेढ़ सौ मीटर आगे सड़क किनारे खड़े होकर मुखबिर की सूचना पर बताए गए अपराधी का इंतजार कर रहे थे।
इसी बीच भोपाल से जबलपुर तरफ आ रही एक तेज रफ्तार जीप ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके चलते हवा में उछलते हुए वो सड़क पर जा गिरे। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने वर्दी में तैनात रहे अभिषेक को फौरन इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज भिजवाया और फिर पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी लगते ही एसपी के साथ कई पुलिस अधिकारी मेडिकल पहुंचे।
हादसा या हत्या-पुलिस जांच में जुटी प्रधान आरक्षक संजीवनी नगर थाने से पहले शहर के कई थानों मे पदस्थ रह चुके हैं। अभिषेक कई बार अपराधियों से अकेले भी भिड़ चुके हैं। टीआई ने टास्क दिया था कि अंधमूक बाइपास के अपराधी सक्रिय है। जिन्हें पकड़ना है।
बुधवार रात को जब वे सड़क किनारे खड़े होकर बस से आ रहे अपराधी का इंतजार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार जीप ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद अब पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि कहीं इस घटना को जान बूझकर तो अंजाम नहीं दिया गया।
एएसआई और आरक्षक भी हुए हैं घायल जानकारी के मुताबिक अपहरण का एक आरोपी जबलपुर आ रहा था। सूचना मुखबिर से मिली थी। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। टीआई ने एएसआई दानी सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंदे और आरक्षक आशुतोष भारती को अपराधी को पकड़ने के लिए बायपास पर तैनात किया।
पुलिस टीम जब हाईवे के किनारे खड़ी थी, उसी दौरान तेज रफ्तार एक जीप ने टक्कर मार दी, जिसमें एएसआई और एक आरक्षक घायल हो गया, जबकि प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस के मुताबिक टक्कर मारने वाली गाड़ी का पता चल गया है।
गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार संजीवनी नगर थाने में पदस्थ घायल पुलिसकर्मियों को इलाज मेडिकल काॅलेज में जारी है। वहीं, प्रधान आरक्षक के परिवार वालों को पुलिस ने सूचना दे दी है। गुरुवार को पोस्टमार्ट्म के बाद अभिषेक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टक्कर मारने वाली गाड़ी की तालाश में जुट गई है। बोलेरो जबलपुर के हाथीताल में रहने वाले व्यक्ति की बताई जा रही है, जिसकी तलाश की जा रही है।