ट्रेन में चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार: सीसीटीवी फुटेज से पकड़ी गई, डेढ़ लाख के सोने-चांदी के जेवरात बरामद – Vidisha News

ट्रेन में चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार:  सीसीटीवी फुटेज से पकड़ी गई, डेढ़ लाख के सोने-चांदी के जेवरात बरामद – Vidisha News



विदिशा जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाली एक महिला को बुधवार को गिरफ्तार किया है। रेलवे पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध महिला को पकड़ा गया।

.

पूछताछ में महिला ने अपना नाम हीना उर्फ अर्चना नाडे बताया। 37 वर्षीय हीना नागपुर के रहाटे नगर टोली की रहने वाली है। पुलिस ने उसके पास से करीब 1.5 तोला सोना और 200 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। इनकी कुल कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए है।

एक तोला वजन का सोने का मंगलसूत्र बरामद सामान में एक तोला वजन का सोने का मंगलसूत्र है, जिसकी कीमत 80,000 रुपए है। इसके अलावा 5 ग्राम वजन के सोने के कान के बाले हैं, जिनकी कीमत 40,000 रुपए है। चांदी के जेवरों में 50 ग्राम की कोंनी, 100 ग्राम वजन की दो चेन, 35 ग्राम वजन की एक जोड़ी पायल और 15 ग्राम वजन की चार बिछुड़ी शामिल हैं। चांदी के जेवरों की कुल कीमत करीब 30,000 रुपए है।

जीआरपी के अनुसार, महिला से बरामद जेवरात हाल ही में दर्ज हुए चोरी के तीन मामलों से मेल खाते हैं। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link