दतिया में पीएम पोषण योजना के तहत छात्रों को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने में लापरवाही सामने आई है। जिला पंचायत के सीईओ अक्षय कुमार तेम्रवाल ने सोमवार को एकीकृत शाला माध्यमिक विद्यालय कटीली का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां कई खामियां उजागर हुईं।
.
बच्चों को नहीं मिल रहा भरपेट भोजन
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कृष्णा स्व-सहायता समूह द्वारा बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा था। मौके पर केवल दाल और रोटी बनाई गई थी। बच्चों ने भी सीईओ को बताया कि उन्हें अक्सर भरपेट भोजन नहीं मिलता। अधिकांश दिनों में केवल एक या दो रोटियां ही दी जाती हैं और दाल या सब्जी में से कोई एक ही चीज परोसी जाती है।
तीन दिन में मांगा जवाब
सीईओ तेम्रवाल ने इसे शासन के निर्देशों के विपरीत मानते हुए समूह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। समूह को तीन दिन के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
निरस्तीकरण की चेतावनी
सीईओ ने कहा है कि यदि समूह का उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उसके निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में सभी समूहों की नियमित जांच की जाए, ताकि योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनी रहे।