पटवारी के महिला विरोधी बयान पर कटनी में विरोध: भाजपा ने पीसीसी चीफ का पुतला फूंका, जिलाध्यक्ष बोले-यह मातृशक्ति का अपमान – Katni News

पटवारी के महिला विरोधी बयान पर कटनी में विरोध:  भाजपा ने पीसीसी चीफ का पुतला फूंका, जिलाध्यक्ष बोले-यह मातृशक्ति का अपमान – Katni News


भाजपा ने जीतू पटवारी का पुतला दहन किया।

कटनी के अहिंसा तिराहे पर बुधवार शाम भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतला दहन किया। यह विरोध महिलाओं के शराब पीने के उनके बयान के खिलाफ था।

.

जीतू पटवारी और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी

कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन ने कहा कि हरितालिका पर्व के दिन कांग्रेस ने मातृ शक्ति का अपमान किया। उन्होंने पटवारी के बयान को निंदनीय बताया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पटवारी से सार्वजनिक माफी की मांग

महापौर प्रीति सूरी ने पटवारी से सार्वजनिक माफी की मांग की। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा जैन ने कहा कि वे इस मुद्दे पर लगातार आंदोलन करेंगी।



Source link