पटवारी बोले-जेवी मेरे भाई जैसा, राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनाया: गुना में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- मेरी हस्ती नहीं कि मैं जयवर्धन का बनाऊं – Guna News

पटवारी बोले-जेवी मेरे भाई जैसा, राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनाया:  गुना में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- मेरी हस्ती नहीं कि मैं जयवर्धन का बनाऊं – Guna News


जीतू पटवारी का स्वागत करते कार्यकर्ता।

गुना में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा जेवी(जयवर्धन) और मैं सगे भाई जैसे हैं। राहुल गांधी जी ने इन्हें सीधे अध्यक्ष बनाया है। मेरी हस्ती नहीं थी कि मैं जेवी को बनाऊं। ये मेरे जैसा ही नेता है। मुझमें और इसमें कोई ज्यादा अंतर ही नहीं है।

.

हम दोनों भाई मिलकर प्रदेश में भी काम करेंगे। तो मैं जब जेवी को प्रदेश में भेजूंगा, तब आप लोगों की जिम्मेवारी बढ़ी रहेगी। तो आप लोगों से आग्रह है कि मैं जब जेवी को प्रदेश का काम बताऊं, तो यहां आप सब लोग संभालना।

वे बुधवार को भोपाल से दतिया जा रहे थे। इसी दौरान गुना से गुजरते समय बायपास पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। बीनागंज, राघौगढ़ और गुना में जीतू पटवारी का स्वागत किया गया।

प्रशासन को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी।

जीतू बोले- जयवर्धन को प्रदेश के काम को भेजें जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जयवर्धन सिंह को प्रदेश के काम के लिए भेजें, ताकि वे प्रदेश की राजनीति में अपनी भूमिका निभा सकें। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, मैं जब जयवर्धन को प्रदेश का काम बताऊंगा, तो आप लोग यहां संभालना।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से जयवर्धन सिंह के नेतृत्व को स्वीकार करने की बात कही, जिस पर कार्यकर्ताओं ने जयवर्धन सिंह का समर्थन करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद पटवारी दतिया की ओर रवाना हो गए।

बोले- सीएम, केंद्रीय मंत्री ने नहीं की मदद पटवारी ने हाल ही में गुना में आई भारी बारिश के बाद के हालात को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद मुख्यमंत्री, कलेक्टर और सिंधिया ने दौरा किया, लेकिन वे लोगों की मदद नहीं कर पाए।

उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार ने प्रभावितों को 5-5 हज़ार से ज्यादा की मदद दी? इस पर भीड़ ने जवाब दिया कि सरकार सिर्फ 5000 देकर खानापूर्ति कर रही है। पटवारी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गुना के लोगों की मदद नहीं की।

OBC आरक्षण के लिए सौंपा ज्ञापन उधर बुधवार शाम जिलाध्यक्ष जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने OBC आरक्षण को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन एडीएम अखिलेश जैन को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश सरकार OBC आरक्षण के मामले में जानबूझकर कोर्ट में OBC की तरफ से पक्ष नहीं रख रही है। इस कारण यह मामला लंबित पड़ा हुआ है।



Source link