पोस्टर लगाकर गणपति को बताया ईदगाह का राजा: मुस्लिम समुदाय की आपत्ति के बाद हटाया; बीजेपी नेता बोले- किसी को आपत्ति तो ईदगाह का नाम बदला जाए – Bhopal News

पोस्टर लगाकर गणपति को बताया ईदगाह का राजा:  मुस्लिम समुदाय की आपत्ति के बाद हटाया; बीजेपी नेता बोले- किसी को आपत्ति तो ईदगाह का नाम बदला जाए – Bhopal News



भोपाल गेट पर लगाया पोस्टर, गणेश जी को बताया ईदगाह के राजा।

भोपाल गेट स्थित स्टेट बैंक चौराहे पर लगे एक पोस्टर से विवाद खड़ा हो गया। पोस्टर समस्त सिंधु मित्र मंडल के द्वारा मंगलवार को गणेश उत्सव के संदर्भ में लगाया गया था। जिसमें “गणेश उत्सव ईदगाह के राजा” लिखा था। जिसे मुस्लिम समुदाय के लोगों की आपत्ति के बाद

.

पोस्टर में बीजेपी मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा का भी नाम लिखा था। लेकिन उन्होंने खुद के नाम लिखे जाने की जानकारी से इनकार किया।

सोशल मीडिया पर ली आपत्ति

भोपाल गेट पर लगे पोस्टर को लेकर अनवर पठान ने सोशल मीडिया पर लिखा “ईदगाह हिल्स का कोई राजा नहीं हो सकता, यह इलाका सभी के लिए है और इस प्रकार के शब्दों से समाज में रोष उत्पन्न हो सकता है।” उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस पोस्टर को हटा दिया जाए ताकि किसी भी समुदाय की भावना आहत न हो।

गणेश जी हिंदू धर्म के राजा, किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए

वहीं, बीजेपी नेता राकेश कुकरेजा ने इसका विरोध किया और कहा कि गणेश जी हिंदू धर्म के राजा हैं, और जब गणेश जी का नाम किसी स्थान के साथ जोड़ा जाता है, तो इसमें कोई गलत बात नहीं होनी चाहिए। कुकरेजा ने कहा, “अगर बच्चों ने ईदगाह हिल्स के राजा का नाम लिखा है, तो उसमें किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए।”

कुकरेजा ने प्रशासन से अपील की है कि अगर किसी को ईदगाह हिल्स के नाम पर आपत्ति है, तो ईदगाह का नाम बदल दिया जाना चाहिए।



Source link