बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने स्थानीय कारीगर से खरीदी गणेश प्रतिमा: मूर्ति विक्रेताओं को नहीं हटाया जाएगा, सीएमओ को मौके पर दिए निर्देश – Betul News

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने स्थानीय कारीगर से खरीदी गणेश प्रतिमा:  मूर्ति विक्रेताओं को नहीं हटाया जाएगा, सीएमओ को मौके पर दिए निर्देश – Betul News


बैतूल में गणेश उत्सव पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल कारगिल चौक पहुंचे। वहां उन्होंने लोकल दुकानदार से मूर्ति भी खरीदी। मूर्ति विक्रेताओं को नगर पालिका द्वारा हटाए जाने की शिकायत पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मौके पर ही सीएमओ को फो

.

स्वदेशी अपनाने की अपील की इस दौरान खंडेलवाल ने गणेश प्रतिमा और पूजन सामग्री खरीदी। उन्होंने स्थानीय कारीगरों से ही मूर्तियां खरीदने का संदेश देते हुए कहा कि सभी लोग ‘वोकल फॉर लोकल’ को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाजार में प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) से बनी मूर्तियों से बचना चाहिए और मिट्टी की मूर्तियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

खंडेलवाल ने 1500 रुपये देकर एक महिला कारीगर से प्रतिमा खरीदी और उनकी समस्याओं के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्थानीय कारीगरों के उत्पादों का उपयोग करना ही सच्चे अर्थों में ‘लोकल फॉर वोकल’ है, जिससे कारीगरों का जीवन स्तर सुधरेगा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी समाज तक पहुंचेगा।

दुकानदारों से चर्चा करते हुए हेमंत खंडेलवाल

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, आमला विधायक योगेश पंडाग्रे, भाजपा नेता आनंद प्रजापति, अतीत पवार और अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सरिका खान भी मौजूद रहे।



Source link