एम्स भोपाल में दाखिले के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के एक छात्र का मामला सामने आया है। 22 वर्षीय लवकुश प्रजापति नाम का यह छात्र नीट परीक्षा में लगातार असफल हो रहा था। परिवार के दबाव और असफलताओं से परेशान होकर उसने एम्स में दाखिला
.
उसने अपने दोस्त का अलॉटमेंट लेटर सोशल मीडिया से कॉपी किया और फोटोशॉप की मदद से उसमें रोल नंबर, अंक और रैंक बदल दिए। जांच में खुलासा हुआ कि लवकुश ने खुद को 284 रैंक का उम्मीदवार दिखाया, जबकि उसी रैंक का असली छात्र पहले ही एम्स भुवनेश्वर में दाखिला ले चुका था। शक होने पर एम्स प्रबंधन ने दस्तावेजों की जांच की और मामला पकड़ में आते ही छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया।
फोटोशॉप की मदद से एमसीसी की वेबसाइट का फर्जी लेटर बनाया।
कैसे रचा गया फर्जीवाड़ा
कानपुर जिले के किशनपुर गांव निवासी लवकुश प्रजापति ने वर्ष 2021 में बारहवीं पास करने के बाद डॉक्टर बनने का सपना देखा। उसने 2021 से 2024 तक लगातार नीट की परीक्षा दी, लेकिन बेहतर रैंक हासिल नहीं कर पाया। दबाव और हताशा के बीच उसने गलत रास्ता चुना।
लवकुश ने पहले अपने दोस्त का अलॉटमेंट लेटर लिया और उसकी फोटोकॉपी व डिजाइन को ध्यान से परखा। फिर फोटोशॉप की मदद से एमसीसी (Medical Counselling Committee) की वेबसाइट का हू-ब-हू नकली लेटर तैयार किया। इसमें उसने नाम और फोटो खुद का डाल दिया, रोल नंबर बदल दिया और अंक 630 लिखकर रैंक 284 दर्शा दी। इतनी बारीकी से कॉपी की गई थी कि फॉन्ट और लेटर स्टाइल तक असली जैसे लग रहे थे।
दस्तावेजों की जांच में हुआ खुलासा
25 अगस्त को लवकुश मुंबई से भोपाल पहुंचा और एम्स के रजिस्ट्रार ऑफिस में दाखिले के लिए दस्तावेज जमा कराए। अधिकारियों ने जब अलॉटमेंट लेटर देखा और छात्र से सवाल-जवाब किए तो उन्हें शक हुआ। चूंकि डर था कि छात्र भाग न जाए, इसलिए उसे अलग कमरे में बैठाकर दस्तावेजों की जांच की गई।
वेरिफिकेशन में सामने आया कि जिस रोल नंबर और रैंक का हवाला छात्र दे रहा था, उस पर पहले से ही एम्स भुवनेश्वर में दाखिला हो चुका है। यह देखते ही एम्स प्रशासन ने मामले की जानकारी बागसेवनिया थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी जेल भेजा
एम्स रजिस्ट्रार ऑफिस के सहायक क्लर्क प्रशांत कुमार मिश्रा की शिकायत पर बागसेवनिया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।