Last Updated:
Panna News: मध्य प्रदेश के पन्ना में अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां अस्पताल में पहली बार तांत्रिक क्रिया होते देखने को मिली. घंटों चले इस नाटक के लोग मूकदर्शक बने रहे.

जानकारी के अनुसार, महिला को तेज दर्द के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों द्वारा इलाज शुरू करने से पहले ही परिजनों ने एक तांत्रिक को बुलाया. तांत्रिक ने ऑपरेशन थिएटर के बाहर ही अपनी क्रियाएं शुरू कर दीं. उसने एक नाबालिग बच्ची के हाथ में नारियल पकड़ाया और जोर-जोर से मंत्र पढ़ने लगा. फिर, बच्ची के सिर पर पानी की बोतल रखकर उसे गर्भवती महिला के चारों ओर चक्कर लगवाए. तांत्रिक महिला पर अजीबोगरीब हरकतें करता रहा.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यह सब कुछ घंटों तक चलता रहा. तांत्रिक तरह-तरह के भूत भगाओ मंत्र पढ़ता रहा. लेकिन, किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया. अस्पताल में मौजूद नर्सें, डॉक्टर और अन्य मरीजों के परिजन सिर्फ तमाशा देखते रहे. महिला की जान खतरे में पड़ सकती थी, क्योंकि इलाज में देरी हो रही थी.
सख्त नियम बनाने की जरूरत
यह घटना अस्पताल परिसर में हुई, जो जीवन रक्षा का केंद्र माना जाता है. यहां ऐसी अवैज्ञानिक गतिविधियां होना चिंताजनक है. विशेषज्ञों का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास अभी भी प्रबल है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित करता है. अस्पताल प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, जो उनकी जिम्मेदारी पर सवाल उठाता है. क्या ऐसे मामलों में सख्त नियम बनाने की जरूरत नहीं है?