सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार की रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रामवनगमन मार्ग पर स्कार्पियो और ऑटो रिक्शा की सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई।
.
मृतकों में अजय उर्फ पप्पू कुशवाहा (35) की मौके पर ही मौत हो गई। अरुण कुशवाहा (40) और नंदू कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले उचेहरा अस्पताल ले जाया गया और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
तीनों मैहर के रहने वाले थे और ऑटो से सतना से मैहर लौट रहे थे। नौगवां के पास सामने से आ रही स्कार्पियो ने ऑटो को जोर से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया और हादसा हो गया।
पुलिस ने स्कार्पियो और ऑटो को जब्त कर लिया है। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।