रीवा में मां-बेटी क्योंटी जलप्रपात में बही: तीज पर स्नान के लिए गई थी, तेज बहाव में फिसलने से हादसा; आज होगा रेस्क्यू ऑपरेशन – Rewa News

रीवा में मां-बेटी क्योंटी जलप्रपात में बही:  तीज पर स्नान के लिए गई थी, तेज बहाव में फिसलने से हादसा; आज होगा रेस्क्यू ऑपरेशन – Rewa News


रीवा जिले के सिरमौर में प्रसिद्ध क्योंटी जलप्रपात में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। तीज के त्योहार पर स्नान के लिए गई मां-बेटी नदी के तेज बहाव में बह गईं और करीब 200 फीट नीचे कुंड में समा गईं। अंधेरा हो जाने के कारण रात में रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं ह

.

स्नान के दौरान पैर फिसला, बेटी भी बह गई

जानकारी के अनुसार, सिरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुलहरा निवासी सोधिया परिवार की दो महिलाएं मंगलवार शाम करीब 5 बजे तीज के पर्व पर स्नान करने क्योंटी जलप्रपात पहुंचीं थीं। स्नान के दौरान अचानक मां का पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बहने लगी। मां को बचाने की कोशिश में साथ मौजूद बेटी भी पानी में गिर गई और देखते ही देखते दोनों महिलाएं बहते हुए करीब 200 फीट नीचे कुंड में समा गईं।

परिजन पहुंचे मौके पर, पुलिस और एसडीईआरएफ को दी गई सूचना

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर परिजन पहुंचे और सिरमौर थाना पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और दोनों महिलाओं की पहचान की। अंधेरा हो जाने के कारण तत्काल रेस्क्यू करना संभव नहीं हो सका। बुधवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू करेगी।

सुरक्षा के नहीं हैं पुख्ता इंतजाम

स्थानीय लोगों का कहना है कि रीवा जिले के अधिकांश जलप्रपातों, विशेषकर क्योंटी जैसे बड़े जलप्रपातों में सुरक्षा के कोई पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। न तो रेलिंग है, न चेतावनी बोर्ड, और न ही बचाव दल की तैनाती। केवल पूर्वा जलप्रपात को छोड़ दें तो बाकी सभी स्थलों पर पर्यटकों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।

स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

स्थानीय ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि क्योंटी जलप्रपात पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई स्थायी कदम नहीं उठाया गया। पर्व-त्योहारों और अवकाश के दिनों में बड़ी संख्या में लोग जलप्रपातों पर पहुंचते हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कुछ भी व्यवस्था नहीं होती।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों महिलाओं की तलाश के लिए बुधवार सुबह से रेस्क्यू अभियान शुरू किया जाएगा।



Source link