सतना में गणेश चतुर्थी के महापर्व पर शहर में 66 स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित हो रही हैं। कोलगवां थाना क्षेत्र में 40, सिटी कोतवाली इलाके में 16 और सिविल लाइन थाना इलाके में 10 पंडाल बनाए गए हैं।
.
मंगलवार को बाजार में गणेशोत्सव की तैयारियों को लेकर काफी चहल-पहल रही। लोग पूजन सामग्री और प्रतिमाएं खरीदने में जुटे रहे। रीवा रोड, बरदाडीह चौराहा और राजेन्द्र नगर में मूर्तियां खरीदने के लिए देर रात तक भीड़ उमड़ी।
श्री साईं समर्थ मंदिर के महंत पं. संदीप पांडेय के अनुसार, इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर कई शुभ योगों का संयोग बन रहा है। बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होने से पर्व का महत्व और बढ़ गया है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, गणपति की स्थापना का सबसे शुभ समय 27 अगस्त को सुबह 11:05 से दोपहर 1:40 बजे तक है। यह मध्याह्न काल पूजा के लिए सर्वोत्तम माना गया है। दस दिवसीय उत्सव का समापन 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर होगा।