शाजापुर में होटल का शौचालय गिरने का VIDEO: नीचे खड़ी स्कूटी क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं; तीन साल पहले भी गिरी थी छत – shajapur (MP) News

शाजापुर में होटल का शौचालय गिरने का VIDEO:  नीचे खड़ी स्कूटी क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं; तीन साल पहले भी गिरी थी छत – shajapur (MP) News


शाजापुर के नईसड़क स्थित होटल महाराजा में बुधवार सुबह एक हादसा हुआ। होटल के प्रथम तल पर स्थित शौचालय अचानक गिर गया। इस घटना में नीचे खड़ी एक स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

.

घटना के समय सड़क पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। मलबा गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

स्थानीय निवासी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि होटल पीली मिट्टी से बनी है और जर्जर स्थिति में है। तीन वर्ष पूर्व भी होटल की टीन शेड छत हवा में उड़कर सड़क पर गिरी थी। स्थानीय लोगों ने होटल प्रबंधन को कई बार इस बारे में सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

होटल की गली में रहवासियों के मकान हैं। वहां होटल के एसी भी बाहर लगे हुए हैं, जिनके गिरने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि होटल का सड़क पर अवैध निर्माण है, लेकिन नगरपालिका कोई कार्रवाई नहीं करती।

होटल मैनेजर सौरभ गुप्ता ने कहा कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। सड़क पर गिरे मलबे को हटाने का काम चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही नगरपालिका की टीम भी मौके पर पहुंची।



Source link