सोशल मीडिया पर नाबालिग को ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार: AI से फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी दी, 1.80 लाख का माल जब्त – Betul News

सोशल मीडिया पर नाबालिग को ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार:  AI से फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी दी, 1.80 लाख का माल जब्त – Betul News


बैतूल में सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल करने वाले युवक को त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पीड़िता को धमकाया था कि पैसे नहीं देने पर उसकी फोटो को AI से एडिट कर अश्लील बनाकर वायरल कर देगा।

.

पुलिस के अनुसार नर्मदापुरम निवासी सुमित कहार (20) की पहचान पीड़िता से जून में इंस्टाग्राम पर हुई थी। इसके बाद आरोपी ने 15 जुलाई को पीड़िता को धमकाते हुए पैसे की मांग की। डर के कारण पीड़िता ने टिकारी स्थित संजीवनी स्कूल के पास आरोपी को अपने घर की सोने की चेन और अंगूठी दे दी।

इतना ही नहीं, आरोपी ने ब्लैकमेल जारी रखते हुए पीड़िता से 20 हजार रुपए और मांगे। परेशान होकर पीड़िता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को नर्मदापुरम से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी और मोबाइल फोन बरामद किए गए। कुल जब्त माल की कीमत करीब 1.80 लाख रुपए है।

पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अज्ञात व्यक्ति से अनावश्यक बातचीत न करें। अपनी निजी जानकारी, फोटो या वीडियो किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें।



Source link