100 करोड़ तो सिर्फ IPL से ही कमाए, महंगी कार, अकूत संपत्ति के मालिक हैं अश्विन

100 करोड़ तो सिर्फ IPL से ही कमाए, महंगी कार, अकूत संपत्ति के मालिक हैं अश्विन


नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के आठ महीने के भीतर-भीतर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह घोषणा की.

अश्विन ने 2009 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए डेब्यू किया था. एक दशक के लंबे अंतराल के बाद 9.75 करोड़ रुपये में सुपरकिंग्स से दोबारा जुड़ने के बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में इसी टीम की ओर से अपना आखिरी मैच खेला.

IPL से कितनी कमाई कर चुके अश्विन?
अश्विन को ओपनिंग एडिशन यानी 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 12 लाख रुपये के बेस प्राइस पर साइन किया था. 2010 तक वह इसी फीस पर खेलते रहे. 2011 में उनकी फीस तीन करोड़ 91 लाख हो गई. 2013 तक इसी फीस पर खेलने वाले अश्विन को 2014 में सीएसके ने साढ़े सात करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया. 2015 में जब फ्रैंचाइजी पर स्पॉट फिक्सिंग के चलते बैन लगा तो धोनी के साथ अश्विन नई फ्रैंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के साथ जुड़ गए. 2016 और 2017 में उनकी फीस साढ़े सात लाख रुपये थे. 2018 के ऑक्शन में उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा. अगले दो सीजन वह पंजाब के साथ ही रहे. 2020 में इसी कीमत पर वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गए. यहां भी पंजाब की ही तरह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली. 2022 के मेगा ऑक्शन में एकबार फिर अश्विन की टीम बदल गई. अब वह पांच करोड़ की फीस में 2024 तक राजस्थान रॉयल्स के साथ रहे. 2025 के मेगा ऑक्शन में अश्विन को उनके आईपीएल करियर की सबसे मोटी रकम यानी 9.75 करोड़ रुपये मिले.

IPL से लगभग 100 करोड़ की कमाई
इस तरह अश्विन ने 2009 से लेकर 2025 तक आईपीएल से कुल 97,24,00,000 (97 करोड़ 24 लाख रुपये) की फीस मिली. अश्विन की कुल संपत्ति लगभग ₹150 करोड़ है, जिसमें क्रिकेट करियर, BCCI कॉन्ट्रैक्ट, IPL फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और दूसरे निवेशों के पैसे शामिल हैं. वह हर साल अनुमानित 4.5-5 करोड़ रुपये लेते हैं.

लक्जरी लाइफस्टाइल और आलीशान जिंदगी
अश्विन आलीशान जिंदगी जीते हैं और लक्जरी लाइफस्टाइल के मालिक हैं. 2021 में उन्होंने चेन्नई के पॉश इलाके में घर खरीदा. जहां वह अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहते हैं. उनकी पत्नी प्रीति अश्विन अपने खूबसूरत होम ऑफिस की बदौलत एक मां और बिजनेसवुमैन दोनों का रोल निभाती हैं.

रविचंद्रन अश्विन की कारों का कलेक्शन
आर अश्विन के पास लंबा-चौड़ा कार कलेक्शन है, जिसमें 6 करोड़ रुपये की कीमत वाली एक रोल्स-रॉयस और 93 लाख रुपये की अनुमानित कीमत वाली एक ऑडी Q7 शामिल है.

पांच अलग-अलग टीम से खेले अश्विन
अश्विन 2010 और 2011 में सुपरकिंग्स की खिताबी जीत के दौरान टीम के अहम सदस्य थे. वह आईपीएल में अपने करियर के दौरान अब बंद हो चुकी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेले.

पिछले साल लिया था टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास
इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह अनिल कुंबले (619) के बाद टेस्ट मैच में भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट (537) लेने वाले गेंदबाज हैं.



Source link