रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में 8 घंटे के भीतर बैक टू बैक 3 महिलाओं से लूट हुई। बदमाश महिलाओं महिलाओं से हजारों रुपए और जेवर छीनकर ले गए। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में लगातार हुई तीन लूट घटनाओं का अभी पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि झपटमार गिरोह ने
.
अब एक सप्ताह के भीतर एक ही पैटर्न पर 6 लूट की वारदातें हो चुकी हैं। उधर लूट की घटना के बाद बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए।
महिला का पर्स छीनकर भागे बदमाश झपटमार गिरोह के सदस्यों ने पहले अगडाल में दिलीप कुमार कोरी की पत्नी सोनम कोरी को अपना निशाना बनाते हुए पर्स छीन लिया। उन्होंने बताया कि बैग में सोने का लॉकेट चांदी की करधन 30,000 कैश सहित अन्य जरूरी दस्तावेज मौजूद थे।
5 हजार और सोना-चांदी के जेवर लेकर भागे वहीं गिरोह ने चोरहटा दूसरा शिकार नहर के पास दिनेश साकेत की पत्नी उषा साकेत को बनाया, जिनके पर्स में नगदी सहित मोबाइल मौजूद था। जिसे बदमाश छीन कर ले गए। उसके बाद पुलिस के लिए चुनौती बन चुके झट मार गिरोह ने आखिरी वारदात को अंजाम दी।
उन्होंने विजय श्रीवास्तव की पत्नी आरती श्रीवास्तव को अपना शिकार बनाया और पर्स छीन कर बाइक से भाग खड़े हुए। पीड़िता के मुताबिक उनके पर्स में ₹5000 नगद सहित सोने-चांदी के जेवर मौजूद थे। घटना के बाद एक-एक कर थाने पहुंची पीड़िताओं ने लूट की शिकायत दर्ज कराई है।
जिसके बाद पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। आनन-फानन में दोनों नगर पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना स्थलों का मुआयना करने के बाद पीड़िताओं से घटना की जानकारी ली और उसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आखिरी वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे नौबस्ता की ओर भागते हुए देखे गए हैं।
बता दें कि इससे पूर्व भी झपटमार गिरोह के इन्हीं सदस्यों ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में लूट की तीन वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैलाई थी। हालांकि अभी तक उन घटनाओं का भी खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है।
पीड़िता आरती श्रीवास्तव ने बताया कि
घटना के बाद से मेरे हाथ पैर कांप रहे हैं। मैं बहुत अधिक डर गई हूं। मेरा जरूरी सामान लूटकर ले गए। आज जान बच गई। मैं तो चलती बाइक से नीचे गिरते गिरते बच गई।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश लगातार जारी है। पड़ताल की जा रही है। जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।